रामपुर: जिले के थाना शहजाद नगर के हाईवे पर बुधवार सुबह 11 बजे बहराइच से दिल्ली जा रही बस और लकड़ी से भरी हुई ट्राली की आपस में भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार 20 लोग घायल हो गए. काफी देर तक हाईवे पर घायलों की चीख-पुकार मची रही. हाईवे पर गुजर रहे लोगों ने घायलों को बस से निकाला और इसकी सूचना थाना शहजाद नगर पुलिस को दी.
पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया. वहीं जिला अस्पताल के सीएमएस आरके मित्तल ने बताया कि दुर्घटना के कारण एक बस पलट गई थी. उसमें 20 लोग घायल हो गए.