उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: दहेज के खातिर पति ने दिया तीन तलाक, हलाला के नाम पर देवर ने किया दुष्कर्म - triple talaq given to wife for dowry

रामपुर जिले के स्वार थाना क्षेत्र से तीन तलाक और हलाला के नाम पर दुष्कर्म कराने का मामला सामने आया है. पीड़िता द्वारा ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, तीन तलाक और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.

By

Published : Aug 6, 2021, 11:54 AM IST

Updated : Aug 6, 2021, 12:14 PM IST

रामपुर:जनपद के स्वार थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव से तीन तलाक और हलाला के नाम पर दुष्कर्म कराने का मामला सामने आया है. जिसमें विवाहिता द्वारा ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया गया है. इसके अलावा विवाहिता ने अपने पति पर उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का भी आरोप लगाया है. वहीं पीड़िता को तीन तलाक देने के बाद पति द्वारा अपने भाई से हलाला के नाम पर दुष्कर्म कराने का भी आरोप पीड़िता ने लगाया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दहेज उत्पीड़न, दुष्कर्म संबंधी सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

विवाहिता की माने तो उसकी शादी को 1 साल हो गया था पति और ससुराल पक्ष द्वारा दहेज में 10 लाख रुपये और कार की मांग की जा रही थी, लेकिन पीड़िता के घरवाले आर्थिक तंगी के चलते ससुराल पक्ष की मांग पूरी नहीं कर पाए. जिसके बाद उसके पति फरीद ने उसे तीन तलाक दे दिया. तीन तलाक देने के बाद पति ने उसे कमरे में बंद कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि ससुर उसे पिटवाते थे और पति फरीद उसे पीटता था. तीन तलाक देने के बाद हलाला के नाम पर छोटे देवर के साथ जबरदस्ती संबंध बनवाए गए. पीड़िता का आरोप है उसके साथ जबरन देवर के द्वारा दुष्कर्म किया गया. जिसके बाद वह अगली सुबह किसी तरह ससुराल से निकलकर मायके पहुंची और उसने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद अब पीड़िता को पुलिस से इंसाफ की दरकार है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह.

अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया थाना स्वार क्षेत्र की रहने वाली एक महिला द्वारा थाना स्वर पर तहरीर दी गई है. तहरीर के मुताबिक ससुराली जन दहेज के लिए उसका उत्पीड़न करते हैं और मारपीट भी करते हैं और उसका पति फरीद पुत्र खुर्शीद उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता है. उसे उसके पति के द्वारा तीन तलाक भी दे दिया गया है और हलाला के नाम पर उसके देवर परवेज द्वारा उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया. फिलहाल सुसंगत धाराओं में थाना स्वार में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढे़ं-शराबी ने पहले तो दोस्त को सौंप दी पत्नी, मना करने पर दिया तीन तलाक

Last Updated : Aug 6, 2021, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details