उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अतिक्रमण अभियान चलते ही धरने पर बैठे व्यापारी, खूब की नारेबाजी... - रामपुर के बाजार की खबर

रामपुर में नगर पालिका की ओर से चलाए गए अतिक्रमण अभियान के विरोध में व्यापारी धरने पर बैठ गए. व्यापारियों का आक्रोश देखकर पुलिस ने उन्हें किसी तरह समझाकर शांत कराया.

रामपुर में व्यापारियों ने दिया धरना.
रामपुर में व्यापारियों ने दिया धरना.

By

Published : Dec 13, 2021, 8:11 PM IST

रामपुरः जिले में नगर पालिका ईओ की ओर से चलाए गए अतिक्रमण अभियान के विरोध में व्यापारी नगर पालिका गेट पर धरने पर बैठ गए. व्यापारियों का आरोप था कि नगर पालिका ने अभियान के दौरान उनकी दुकानों को नुकसान पहुंचाया. व्यापारी नगर पालिका ईओ विवेकानंद के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें किसी तरह शांत कराया. सिटी मजिस्ट्रेट ने व्यापारियों और ईओ से वार्ता कर समझौता कराया.


व्यापारियों का आरोप है कि नगर पालिका ईओ ने जेसीबी से दुकानों को नुकसान पहुंचाया है. दुकानों के आगे लोहे के फोल्डिंग स्लेप को तोड़ दिया.

रामपुर में व्यापारियों ने दिया धरना.

इसी के विरोध में व्यापारी नगर पालिका गेट पर धरने पर बैठ गए. व्यापारी क्षतिपूर्ति की मांग कर रहे थे. उनके साथ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी और उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा भी धरने पर बैठ गए.

सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी नगर पालिका पहुंचे. उन्होंने व्यापारियों और ईओ में समझौता कराकर मामला शांत कराया.

ये भी पढ़ेंः Modi in Varanashi Live: जानिए आखिर दिव्य काशी का विश्वनाथ कॉरीडोर क्या है... 241 साल में तीसरी बार पुनरुद्धार


उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी का कहना है कि दुकानों को नुकसान पहुंचा है. इसी को लेकर हम सब इकट्ठा हुए हैं. उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि छह सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. यह टीम नुकसान का आंकलन करेगी. इसकी भरपाई नगर पालिका करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details