रामपुरः जिले में नगर पालिका ईओ की ओर से चलाए गए अतिक्रमण अभियान के विरोध में व्यापारी नगर पालिका गेट पर धरने पर बैठ गए. व्यापारियों का आरोप था कि नगर पालिका ने अभियान के दौरान उनकी दुकानों को नुकसान पहुंचाया. व्यापारी नगर पालिका ईओ विवेकानंद के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें किसी तरह शांत कराया. सिटी मजिस्ट्रेट ने व्यापारियों और ईओ से वार्ता कर समझौता कराया.
व्यापारियों का आरोप है कि नगर पालिका ईओ ने जेसीबी से दुकानों को नुकसान पहुंचाया है. दुकानों के आगे लोहे के फोल्डिंग स्लेप को तोड़ दिया.
इसी के विरोध में व्यापारी नगर पालिका गेट पर धरने पर बैठ गए. व्यापारी क्षतिपूर्ति की मांग कर रहे थे. उनके साथ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी और उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा भी धरने पर बैठ गए.