रामपुर: जिले में रविवार को किसानों को जागरूक करने के लिए ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया. यह ट्रैक्टर रैली भारतीय किसान यूनियन के जिला कार्यालय से शुरू हुई और लालपुर तक निकाली गई. इस रैली में सैकड़ों की तादाद में ट्रैक्टर-ट्राली शामिल हुए. यह किसान 26 जनवरी को परेड में शामिल होने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे थे. इसीलिए ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया. इस ट्रैक्टर रैली को टांडा की उप जिलाधिकारी ने रोकने की कोशिश की, लेकिन किसान नेता ने उनकी एक न सुनी. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर रैली का हमारा कार्यक्रम पहले से प्रस्तावित कार्यक्रम था और जो होकर रहेगा.
किसानों को जागरूक करने के लिए निकाली गई ट्रैक्टर रैली. 26 जनवरी को परेड में होंगे शामिल
वहीं भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष हसीब अहमद ने कहा कि हम लोग 26 जनवरी की परेड में शामिल होंगे. इसी को लेकर के हमने इस किसान जागरूक रैली का आयोजन किया है. सभी से ये आवाह्न किया है कि 23 जनवरी को जिला कार्यालय पर जमा होंगे और वहां से दिल्ली के लिए कूंच करेंगे.
रैली के जरिए किसानों को किया जागरूक
भारतीय किसान यूनियन के जिला कार्यालय पर रामपुर के सभी किसानों को ट्रैक्टर के साथ बुलाया था और उसके बाद सभी लोग सैकड़ों की तादाद में ट्रैक्टर पर झंडे लगाकर रैली में निकले. यह रैली किसान जागरूक रैली थी, जिसमें किसानों को जागरूक किया गया और 23 जनवरी को दिल्ली चलने के लिए भी किसानों से आह्वान किया.
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष हसीब अहमद ने कहा कि ट्रैक्टर रैली का मतलब था किसानों को जागरूक करना. जहां 26 जनवरी को परेड में किसानों को शामिल होना है. हसीब अहमद ने कहा कि हमारा पहले से प्रस्तावित यह कार्यक्रम था. हसीब अहमद ने कहा कि हमारा रैली पहले से प्रस्तावित थी, लेकिन हमीरपुर गांव में जाकर प्रशासन ने हमें रोकने की कोशिश की. हसीब अहमद ने कहा कि हमने कहा आपको सरकार से इतनी हमदर्दी है, तो हमारे गन्ने का पेमेंट दिलवा दो.
वहीं हसीब अहमद ने कहा कि इस रैली में सैकड़ों की तादाद में ट्रैक्टर-ट्राली लेकर किसान अपने घरों से निकले थे. हमने किसानों से कहा है कि 23 जनवरी को यहां जिला कार्यालय पर इकट्ठा होना है और यहां से सब लोग इकट्ठे होकर दिल्ली के लिए कूंच करेंगे. एक हाथ में हमारे तिरंगा होगा एक हाथ में हमारे झंडा होगा. उस दिन पता चल जाएगा कि कौन देश भक्त है.