रामपुर:सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों मृतक युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर सेविया से शाहबाद जा रहे थे. रास्ते में एक खड़े ट्रक में पीछे से बाइक सवार ने टक्कर मार दी. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
- सेविया गांव बाबू, बंसी और रोहितास बुलेट से शाहाबाद अपने रिश्तेदार के यहां जागरण में जा रहे थे.
- रास्ते में किरा गांव के पास एक खड़े हुए ट्रक में यह तीनों लोग बाइक से टकरा गए.
- हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी राहगीर ने पुलिस को दी.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.
- हादसे की सूचना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
- बाबू और बंसी दोनों आपस में चचेरे भाई थे. रोहितास मृतकों का दोस्त था.