उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: 300 रुपए के खातिर युवक की हत्या, रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस - हत्या का मामला

यूपी के रामपुर में 300 रुपये के लेन-देन को लेकर तीन लोगों ने मिलकर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इस मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

etv bharat
300 रुपए के खातिर युवक की हत्या

By

Published : Jan 7, 2020, 1:22 PM IST

रामपुर:जनपद के गंज थाना क्षेत्र के चपटा मोहल्ले में 300 रुपए के मामूली लेन-देन को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक नदीम की बिजली के कुछ काम करने के एवज में मोहल्ले के इलेक्ट्रीशियन से 300 रुपए के मामूली देनदारी को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद इलेक्ट्रीशियन ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. घटना को अंजान देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. फिलहाल इस मामले में पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

300 रुपए के खातिर युवक की हत्या.
  • दरअसल, नदीम ने घर में बिजली के बोर्ड में तार सही करने के लिए मोहल्ले के एक इलेक्ट्रीशियन को बुलाया था.
  • जिसे सही करने के बाद पैसे पूछने पर इलेक्ट्रीशियन ने मोहल्ले का होने का कहकर पैसे लेने से इनकार कर दिया था.
  • बाद में उसने 300 रुपए मांगे. इस पर नदीम के परिजनों ने कहा कि सही पैसे ले लो, जो मुनासिब हो.
  • जिस पर इलेक्ट्रिशियन उनसे बदतमीजी से बोलने लगा और अन्य लोगों को बुलाकर रोब जताने लगा.
  • इसके बाद इलेक्ट्रिशियन ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर नदीम को घेर लिया और चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी.
  • फिलहाल परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.


मामले में तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आगे की विवेचनात्मक कार्रवाई अति शीघ्र पूरी करके न्यायालय को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी.
-अरुण कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details