रामपुर: जिले में बुधवार को तीन और कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है. जनपद में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 18 हो गई है. वहीं अमरोहा के 6 कोरोना पॉजिटिव जोड़कर जिले में संक्रमितों का संख्या 24 हो गयी है. तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. फिलहाल प्रशासन इन लोगों से पूछताछ कर रह है कि यह किन-किन लोगों से संपर्क में आए हैं.
कोरोना पॉजिटिव के 3 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 24 टांडा इलाके के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव
जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने बताया कि बुधवार को जनपद में तीन और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिनमें से दो टांडा इलाके से है. साथ ही वह व्यक्ति जिसकी मुरादाबाद हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित होने से मौत हुई थी. उसी के परिवार के यह दोनों लोग हैं. साथ ही एक व्यक्ति जो संविदा कर्मी है. वह पॉजिटिव निकला है. बताया जा रहा है कि यह सफाई कर्मी डालमिया अस्पताल में काम कर रहा था और वहां कोरोना संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया गया था. इसको संक्रमण वहीं से हुआ है.
पांच कोरोना मरीज हुए ठीक
डीएम ने बताया कि जो भी कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं. उनके घर पर सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है. और उनसे जुड़े जो भी लोग हैं. उनकी पहचान करके, उनके सैंपल इकट्ठा किये जा रहे है. इस बीच 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. इफेक्टिव संख्या 15 रह गई थी. तीन मरीज़ बढ़ने के बाद अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 18 हो गई है. वहीं इन 18 में से भी शुरुआती दौर में आए हुए 6 लोगों की पहली सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है. अब इनकी दूसरी सैंपल रिपोर्ट भेजी जा रही है. वहीं इनकी यह रिपोर्ट भी निगेटिव आती है. तो हम इन 6 लोगों को डिस्चार्ज कर देंगे.
इसे भी पढ़ें:कोरोना LIVE : 24 घंटे में 73 मौतें, संक्रमितों का आंकड़ा 31 हजार के पार
जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने बताया कि इस तरह से रामपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 18 है. साथ ही अमरोहा के 6 कोरोना पॉजिटिव जिनको जौहर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज के एल 1 सेंटर में रखे गए हैं. इन सबको मिलाकर रामपुर में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 24 है.