रामपुर: जिले में रविवार को कोरोना पॉजिटिव के 8 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 6 मामले रामपुर के टांडा से सामने आए हैं. वही एक रामपुर के आगापुर और इसके अतिरिक्त एक जिला अस्पताल के सफाईकर्मी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. प्रशासन द्वारा पहले ही चिह्नित कर सैंपल भेज दिए गए थे. इसके अतिरिक्त जिले में पहले चिन्हित किए गए पॉजिटिव 6 मामलों में से अब 2 मामले ही पॉजिटिव रह गए हैं. इस तरह अब रामपुर में कुल कोरोना पॉजिटिव 10 मामले हैं.
जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता देखते हुए टांडा पहले से ही हॉटस्पॉट घोषित किया जा चुका है. वहीं अब रामपुर के आगापुर और उसके आसपास के अजीतपुर और मंसूरपुर को भी हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है. जिलाधिकारी ने रामपुर की जनता से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि रविवार को कुछ नए केस आए हैं. पहले 6 लोग करोना पॉजिटिव थे. दोबारा उनका सैंपल भेजा गया तो 2 निगेटिव आए हैं. शेष का दोबारा सैंपल भेजा गया, जिसमें रिपीट सैंपल में 2 लोग निगेटिव आए हैं. इस हिसाब से पिछले 6 पॉजिटिव में से उनमें से केवल 2 ही पॉजिटिव रह गए हैं और उनको जरूरी प्रोटोकॉल के हिसाब से कार्रवाई करने के बाद अगला स्टेप लेंगे.