उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: कोरोना संक्रमण से प्रशासन सतर्क, तीन जगहों को घोषित किया हॉटस्पॉट

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके बाद जिलाधिकारी ने रामपुर में आगापुर, मंसूरपुर और अजीतपुर इलाके को कोरोना हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया है.

By

Published : Apr 19, 2020, 5:17 PM IST

Updated : May 29, 2020, 6:48 PM IST

तीन इलाके हॉटस्पॉट घोषित
तीन इलाके हॉटस्पॉट घोषित

रामपुर: जिले में रविवार को कोरोना पॉजिटिव के 8 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 6 मामले रामपुर के टांडा से सामने आए हैं. वही एक रामपुर के आगापुर और इसके अतिरिक्त एक जिला अस्पताल के सफाईकर्मी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. प्रशासन द्वारा पहले ही चिह्नित कर सैंपल भेज दिए गए थे. इसके अतिरिक्त जिले में पहले चिन्हित किए गए पॉजिटिव 6 मामलों में से अब 2 मामले ही पॉजिटिव रह गए हैं. इस तरह अब रामपुर में कुल कोरोना पॉजिटिव 10 मामले हैं.

जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता देखते हुए टांडा पहले से ही हॉटस्पॉट घोषित किया जा चुका है. वहीं अब रामपुर के आगापुर और उसके आसपास के अजीतपुर और मंसूरपुर को भी हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है. जिलाधिकारी ने रामपुर की जनता से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि रविवार को कुछ नए केस आए हैं. पहले 6 लोग करोना पॉजिटिव थे. दोबारा उनका सैंपल भेजा गया तो 2 निगेटिव आए हैं. शेष का दोबारा सैंपल भेजा गया, जिसमें रिपीट सैंपल में 2 लोग निगेटिव आए हैं. इस हिसाब से पिछले 6 पॉजिटिव में से उनमें से केवल 2 ही पॉजिटिव रह गए हैं और उनको जरूरी प्रोटोकॉल के हिसाब से कार्रवाई करने के बाद अगला स्टेप लेंगे.

इस बीच में हमने कई सारे सैंपल भेजे थे. इनमें से टांडा में अमरोहा से आए कुछ लोग थे, जिन्हें हमने क्वारेन्टाइन कंडीशन में डाला था. उनमें से 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं और जिला अस्पताल में एक व्यक्ति जो आया था. उसका सैंपल और एक सफाईकर्मी का सैंपल भेजा गया था. यह दोनों भी पॉजिटिव आए हैं. तो इस तरह से आज कुल मिलाकर 8 नए केस आए हैं और पिछले दो मिलाकर कुल 10 केस अभी तक पॉजिटिव हैं. उन्होंने बताया कि आगापुर और उससे सटे हुए मंसूरपुर और अजीतपुर को हमने हॉटस्पॉट डिक्लेअर किया है. वहां पर सैनिटाइजेशन का सारा काम चल रहा है. टांडा में यह काम पहले से ही चल रहा है. जो भी जरूरी कदम हैं वह हम उठा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-प्रदेश में कोरोना का वार हजार के पार, 43 नए मरीजों की पुष्टि

Last Updated : May 29, 2020, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details