उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: दोस्त ही निकले युवक के हत्यारे, तीन आरोपी गिरफ्तार - rampur crime news

उत्तर प्रदेश के रामपुर में पिछले दिनों हुई युवक की हत्या का खुलासा हुआ है. पुलिस ने मृतक युवक के तीनों हत्यारोपी दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस ने तीनों हत्यारोपी दोस्तों को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 23, 2019, 11:43 PM IST

रामपुर: जिले में कुछ दिन पहले हुई युवक की हत्या में युवक के ही तीन दोस्त हत्यारे निकले. पुलिस ने युवक के तीनों हत्यारोपी दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी दोस्त फरार है. उपचुनाव के मतदान से ठीक एक दिन पहले युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन हत्यारों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पुलिस ने तीनों हत्यारोपी दोस्तों को किया गिरफ्तार.

युवक के हत्यारे दोस्त गिरफ्तार
रामपुर के गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला बरेली गेट पर 20 तारीख को एक 22 वर्षीय युवक का शव चादर में लिपटा हुआ बरामद हुआ था. घटना को लेकर पुलिस ने सतर्कता दिखाई और मामले के खुलासे के लिये जांच शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस मे बुधवार को घटना को अंजाम देने वाले तीनों हत्यारोपी दोस्तों को हिरासत में ले लिया है.

इसे भी पढे़ं:- रामपुर विधानसभा उपचुनाव: सपा सांसद आजम खां ने किया मताधिकार का प्रयोग

मृतक नदीम नशे का आदी था और उसके साथ विक्की, फहीम और रिजवान भी नशा किया करते थे. किसी बात को लेकर नदीम का इन तीनों से विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि तीनों आरोपियों ने नशे की बात खुलने के डर से उसे ईंट से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
-अरुण कुमार सिंह, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details