रामपुर: जिले में कुछ दिन पहले हुई युवक की हत्या में युवक के ही तीन दोस्त हत्यारे निकले. पुलिस ने युवक के तीनों हत्यारोपी दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी दोस्त फरार है. उपचुनाव के मतदान से ठीक एक दिन पहले युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन हत्यारों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
युवक के हत्यारे दोस्त गिरफ्तार
रामपुर के गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला बरेली गेट पर 20 तारीख को एक 22 वर्षीय युवक का शव चादर में लिपटा हुआ बरामद हुआ था. घटना को लेकर पुलिस ने सतर्कता दिखाई और मामले के खुलासे के लिये जांच शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस मे बुधवार को घटना को अंजाम देने वाले तीनों हत्यारोपी दोस्तों को हिरासत में ले लिया है.