उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोहरे के चलते नहर में गिरी कार, 3 घायल - सड़क हादसा रामपुर

रामपुर के अजीम नगर थाना क्षेत्र में एक कार घने कोहरे के चलते नहर में जा गिरी. हादसे में तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सड़क हादसे में तीन घायल
सड़क हादसे में तीन घायल

By

Published : Jan 2, 2021, 9:37 AM IST

रामपुर: जिले में शुक्रवार रात को घने कोहरे के चलते एक कार नहर में जा गिरी, जिसमें सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और उन्होंने घायलों को गाड़ी से निकालकर अस्पताल में पहुंचाया. इस दौरान काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. यह हादसा खोद लालपुर मार्ग के पास खिजरपुर गांव की पुलिया का है.

थाना अजीम नगर का ढक्का नगलिया गांव निवासी रऊफ शुक्रवार रात रामपुर से वापस अपने घर जा रहा था. जैसे ही चालक जोहर यूनिवर्सिटी से लालपुर की ओर घुमा तो कोहरे के चलते कार नहर में जा गिरी. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. कार में फंसे लोगों ने मदद के लिए गुहार लगाई. रास्ते में जा रहे ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना अजीम नगर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस और ग्रामीणों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details