रामपुर :कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र में सड़क हादसे में मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि महिला के पति समेत चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. वहीं तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बता दें कि सभी लोग शादी समारोह से आ रहे थे.
रामपुर : सड़क हादसे में मां-बेटी सहित तीन की मौत - रामपुर में तीन की मौत
रामपुर की कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र के सिरौली मार्ग पर बीती रात अज्ञात वाहन ने एक कार को टक्कर मार दी. इस सड़क दुर्घटना में मां-बेटी सहित 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए.
rampur
बरेली जनपद के आंवला कस्बा निवासी सचिन अपनी पत्नी प्रियंका व तीन वर्षीय बेटी अनन्या को साथ लेकर यहीं के अमित, बुलबुल और विजय के साथ मीरगंज थाना क्षेत्र के नंदगांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. सभी लोग वैन में सवार थे और शादी समारोह से घर लौट रहे थे. सिरौली मार्ग पर अज्ञात वाहन ने उनकी वैन में टक्कर मार दी. इस हादसे में सचिन की पत्नी प्रियंका, उनकी 3 वर्षीय बेटी अनन्या और चालक की मौके पर ही मौत हो गई.