रामपुर: कोतवाली मिलक में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों बाइक सवार सामने से आ रही वैगनआर कार से टकरा गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और शवों का पंचनामा भर कर जिला अस्पताल भेजा दिया.
रामपुर: अनियंत्रित बाइक कार से टकराई, तीन की मौत - Rampur accident news
एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. हादसा रामपुर जिले के कोतवाली मिलक के पास हुआ. बताया जा रहा है कि बाइक तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर एक वैगनआर कार से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
सड़क हादसे में तीन की मौत.
तीनों मृतक आपस में हैं रिश्तेदार...
- रामपुर कोतवाली के किरा गांव निवासी दिनेश अपनी मोटरसाइकल से रामपुर आ रहा था.
- रास्ते में एक वैगनआर कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई, इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
- सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और शवों का पंचनामा भर कर जिला अस्पताल भेज दिया.
- मृतक आपस में रिश्तेदार हैं, तीनों की मौत से परिवार में मातम का माहौल है.
घटना के बारे में एसपी शिव हरि मीना ने बताया कि बाइक और वैगनआर कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है. कार को पकड़ लिया गया है, तीनों मरने वाले मिलक के निवासी हैं. जांच की जा रही है.