रामपुरःजिले में एक ऐसी ग्राम पंचायत है, जहां तीसरी बार प्रधानी का चुनाव होने जा रहा है. तहसील स्वार जिले के दोनकपुरी टांडा गांव के दो प्रधानों की 8 महीने में मौत हो चुकी है. दोनों प्रधान एक ही परिवार के थे, ऐसे में अब इसी परिवार के मुखिया सगीर अहमद ने प्रधान पद के लिए दूसरी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारा है. इस ग्राम पंचायत में 8 महीने में दूसरी बार उपचुनाव 20 दिसंबर को होगा. गौरतलब है कि सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए सगीर अहमद ने 20 दिन पहले ही दूसरी शादी की है.
दरअसल, दोनकपुरी टांडा गांव के निवासी सगीर अहमद अप्रैल में अपनी पत्नी मुसेयदा बेगम को चुनाव के मैदान में उतारा था. मुसेयदा बेगम प्रधानी के चुनाव में विजई घोषित हुई और प्रमाण पत्र लेने के 2 दिन बाद उनकी मौत हो गई. इसके बाद लगभग 2 महीने बाद जून में दूसरा उपचुनाव हुआ, जिसमें सगीर अहमद ने अपनी मां सुगरा बेगम को चुनाव के मैदान में उतारा. सुगरा बेगम उपचुनाव में जीत गईं लेकिन इनकी भी 2 महीने के बाद मौत हो गई. ऐसे में अब यहां तीसरी बार प्रधान पद के लिए चुनाव 20 दिसंबर को होगा. महिला के लिए आरक्षित सीट पर तीसरी बार प्रधानी हासिल करने के लिए सगीर अहमद ने 20 दिन पहले दूसरी शादी रचाई है. सगीर अहमद ने अब अपनी दूसरी पत्नी तैयबा बेगम को उपचुनाव में उतारा है.