उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परिवार के दो प्रधानों की मौत के बाद भी नहीं मानी हार, अब तीसरी बार दावेदारी के लिए की दूसरी शादी

रामपुर में दोनकपुरी टांडा गांव की दो प्रधानों की 8 महीने में मौत होने के बाद तीसरी बार चुनाव होने जा रहा है. इस चुनाव में दावेदारी ठोंकने के लिए मृतक प्रधानों के परिवार के सदस्य ने 20 दिन पहले दूसरी शादी रचाई है.

परिवार के दो प्रधानों की मौत के बाद भी नहीं मानी हार
परिवार के दो प्रधानों की मौत के बाद भी नहीं मानी हार

By

Published : Dec 15, 2021, 4:21 PM IST

रामपुरःजिले में एक ऐसी ग्राम पंचायत है, जहां तीसरी बार प्रधानी का चुनाव होने जा रहा है. तहसील स्वार जिले के दोनकपुरी टांडा गांव के दो प्रधानों की 8 महीने में मौत हो चुकी है. दोनों प्रधान एक ही परिवार के थे, ऐसे में अब इसी परिवार के मुखिया सगीर अहमद ने प्रधान पद के लिए दूसरी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारा है. इस ग्राम पंचायत में 8 महीने में दूसरी बार उपचुनाव 20 दिसंबर को होगा. गौरतलब है कि सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए सगीर अहमद ने 20 दिन पहले ही दूसरी शादी की है.

सगीर अहमद.

दरअसल, दोनकपुरी टांडा गांव के निवासी सगीर अहमद अप्रैल में अपनी पत्नी मुसेयदा बेगम को चुनाव के मैदान में उतारा था. मुसेयदा बेगम प्रधानी के चुनाव में विजई घोषित हुई और प्रमाण पत्र लेने के 2 दिन बाद उनकी मौत हो गई. इसके बाद लगभग 2 महीने बाद जून में दूसरा उपचुनाव हुआ, जिसमें सगीर अहमद ने अपनी मां सुगरा बेगम को चुनाव के मैदान में उतारा. सुगरा बेगम उपचुनाव में जीत गईं लेकिन इनकी भी 2 महीने के बाद मौत हो गई. ऐसे में अब यहां तीसरी बार प्रधान पद के लिए चुनाव 20 दिसंबर को होगा. महिला के लिए आरक्षित सीट पर तीसरी बार प्रधानी हासिल करने के लिए सगीर अहमद ने 20 दिन पहले दूसरी शादी रचाई है. सगीर अहमद ने अब अपनी दूसरी पत्नी तैयबा बेगम को उपचुनाव में उतारा है.

सगीर अहमद की दूसरी पत्नी तैयबा बेगम.

इसे भी पढ़ें-भारतरत्न लौहपुरुष ने भारत को हमेशा एकता के सूत्र में बांधे रखा: सीएम योगी आदित्यनाथ

सगीर अहमद ने बताया कि पहले चुनाव में उनकी पहली पत्नी प्रधान पद जीती थीं लेकिन उनकी दो दिन बाद उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद उन्होंने अपनी मां को उपचुनाव के मैदान में उतारा और वह भी प्रधान चुनी गईं. सगीर अहमद ने बताया कि चुनाव जीतने के दो महीने बाद ही उनकी मां की भी मौत हो गई थी. सगीर अहमद ने बताया कि अब तीसरी बार उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारा है. उन्होंने कहा कि कहा कि वह गांव का विकास करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details