रामपुर:जिले के कैमरी थाना क्षेत्र स्थित ज्वेलरी शॉप में देर रात चोरों ने लाखों के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है.
रामपुर: सर्राफा व्यापारी की दुकान में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - रामपुर में सर्राफा दुकान में चोरी
यूपी के रामपुर जिले में चोरों ने एक ज्वेलर्स की दुकान में लाखों की चोरी को अंजाम दिया है. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
पुलिस की मानें तो-
पुलिस मामले में जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनसे चोरी की सामान की बरामदगी का दावा कर रही है. हैरानगी की बात यह है कि इस तरह की घटना क्षेत्र में पहले भी हो चुकी है, जिसे देखते हुए पुलिस इस वारदात के पीछे किसी गैंग के होने की बात कह रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह का कहना है कि कैमरी थाना क्षेत्र के एक कस्बे राज डांडिया में महालक्ष्मी ज्वेलर्स नाम से एक सर्राफा की दुकान में नकबजनी की घटना हुई है. इस संदर्भ में पीड़ित की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. हमारी सर्विलांस की टीम और पुलिस स्वाट टीम लगाई गई है. सीसीटीवी फुटेज उस सुनार की दुकान से मिले हैं, जिनके आधार पर घटना के अनावरण का प्रयास किया जा रहा है. अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस गैंग का जल्द ही पर्दाफाश होगा. एएसपी की मानें तो पिछले दिनों की मिलक थाना क्षेत्र में घटना हुई थी, उसी तरह की घटना है. इसलिए पुलिस जल्द से जल्द वर्कआउट कर चोरी के खुलासे के प्रयास में जुटी है.