उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम खां के मामले पर कोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार

यूपी के रामपुर में कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई है. कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि अब्दुल्लाह आजम खां को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करें. मामला पासपोर्ट से जुड़ा है.

etv bharat
अब्दुल्ला आजम खां के मामले पर कोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार

By

Published : Feb 4, 2020, 2:46 AM IST

रामपुर: जिले में सोमवार को कोर्ट ने पुलिस को आजम खां के बेटे अब्दुल्लाह आजम खां के दो पासपोर्ट से सम्बंधित मामले पर फटकार लगाई है. कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि अब्दुल्लाह आजम खां को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करें.

जानकारी देते सरकारी वकील
सरकारी वकील राम अवतार सैनी ने जानकारी देते हुए बतायाएक मामला कोतवाली सिविल लाइंस में दर्ज हुआ था. यह धारा 420, 467, 468,471,आईपीसी पासपोर्ट अधिनियम के अंतर्गत दर्ज किया गया था. इस मामले में जो विवेचक है उन्होंने न्यायालय में एक आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया था. जिसमें कोर्ट ने विवेचक को यह कहते हुए वापस कर दिया यह एक संगीन क्राइम है. इसमें 7 साल से ज्यादा की सजा है.

कानूनी रूप से जिन मामलों में 7 साल से ज्यादा की सजा होती है. उस मामले में न्यायालय आरोप पत्र नहीं लेता है. ऐसा तभी होता है जब न्यायालय की अभिरक्षा में आरोपी हो या माननीय न्यायालय का कोई ऐसा स्टे आर्डर हो.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव: हत्यारे पति को कोर्ट ने जुर्माने समेत सुनाई आजीवन कारावास की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details