उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब्दुल्लाह आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में गवाहों की गवाही पूरी, 20 जुलाई को आएगा फैसला - आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम

रामपुर में एमपी एमएलए कोर्ट में सोमवार को आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान की तरफ से अंतिम गवाह पेश किया गया. बता दें कि अब्दुल्लाह आजम खान का दो जन्म प्रमाण पत्र का मामला एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा है.

अब्दुल्लाह आजम खान
अब्दुल्लाह आजम खान

By

Published : Jul 11, 2023, 10:23 AM IST

अब्दुल्लाह आजम खान के अधिवक्ता अमरनाथ तिवारी

रामपुर:सपा नेताआजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के 2 जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में सोमवार को अब्दुल्लाह आजम खान की तरफ से अंतिम गवाह मोहम्मद हामिद को प्रस्तुत किया गया. इसके बाद अब इस मामले में 20 जुलाई को बहस होगी.

दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में अब्दुल्लाह आजम खान सहित आजम खान और ताजीन फातिमा आरोपी हैं. अब्दुल्लाह आजम खान की ओर से सफाई साक्ष्य के तहत 28 गवाहों की सूची दी गई थी. इनमें से 19 गवाहों को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया. शेष गवाहों को बचाव पक्ष द्वारा डिस्चार्ज करवा दिया गया. सोमवार को इस मामले में अंतिम गवाह मोहम्मद हामिद की गवाही के बाद कोर्ट ने इस मामले में बहस के लिए 20 जुलाई की तारीख मुकर्रर कर दी.

अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि वर्ष 2019 में थाना गंज में आकाश कुमार सक्सेना द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 4/19 धारा 420, 467, 468, 471, 120 आईपीसी पंजीकृत कराया गया था, जो अब्दुल्लाह आजम खान के डबल जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित मामला था. यह विशेष न्यायिक एमपी एमएलए कोर्ट के यहां चल रहा था. पत्रावली सफाई साक्ष्य में नियति थी. सोमवार को सफाई साक्ष्य ने उसे प्रस्तुत किया. बचाव पक्ष के अधिवक्ता द्वारा अंकित किया गया है कि अब उन्हें कोई सफाई साक्ष्य नहीं देना है. पत्रावली बहस के लिए नियत की गई है. 20 जुलाई को न्यायालय ने बहस के लिए कहा है.

इस मामले में अभियोजन द्वारा 15 गवाहों को पेश किया गया था. बचाव पक्ष ने 28 गवाहों की सूची दी थी, जिसमें उन्होंने 19 गवाहों को पेश किया. बाकी उन्होंने डिस्चार्ज किया.

यह भी पढ़ें:PM मोदी की आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाले आरोपी की याचिका खारिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details