रामपुर: जिले में आवारा कुत्तों के हमले की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. यहां आवारा कुत्तों ने कुछ दिन पहले हमला करके 78 पालतू भेड़ों को मौत के घाट उतार दिया था. इतना ही नहीं रामपुर की तहसील टांडा में कुत्तों ने एक मासूम बच्ची को भी अपना शिकार बनाया है.
रामपुर में कुत्तों का आतंक, भेड़ों सहित मासूम बच्ची को बनाया निशाना - रामपुर में आवारा कुत्तों का आतंक
यूपी के रामपुर में इन दिनों आवारा कुत्तोें का आतंक है. कुछ दिन पहले यहां कुत्तों ने भेड़ों पर हमला करके 78 भेड़ों को मार दिया था. इतना ही नहीं यहां कुत्तों ने एक मासूम बच्ची को भी अपना शिकार बनाया है. इस मामले में जिलाधिकारी का कहना है कि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को भी वहां पर लगाया गया है. संबंधित उप जिलाधिकारी भी इस मामले को देख रहे हैं.
जिले में एक-दो दिन पहले कुत्तों ने एक शख्स की भेड़ों को मार दिया था. भेड़ों के मालिक बबलू पाल ने बताया कि कुत्तों के हमले में 78 भेड़ें खत्म हो गई थीं और 16 घायल हैं. उसके बाद अधिकारियों को हमने इसकी सूचना दी, तब अधिकारियों ने मौके पर जांच की. बबलू पाल ने बताया कि लावारिस 20 से 22 कुत्ते थे. उन्होंने भेड़ों पर हमला कर दिया था. बबलू पाल ने बताया उसका लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. एक भेड़ की कीमत लगभग 10,000 रुपये है. हम इसी पर निर्भर हैं.
इस मामले में जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार रात को एक सूचना प्राप्त हुई थी. उसके बाद फॉरेस्ट विभाग को अलर्ट कर दिया गया था. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को भी वहां पर लगाया गया है. संबंधित उप जिलाधिकारी भी इस मामले को देख रहे हैं. तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. हमारी टीमें वहां पर लग चुकी हैं और जिस का नुकसान हुआ है उससे भी हमारी बात चल रही है.