रामपुर/बरेलीःमिलक छेत्र के खमारिया गांव के पास ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलो में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. देर शाम हुए इस हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर कोतवाल अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. जहां से घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रामपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
बोलेरो से बरेली लौट रहे थे सभी
बरेली के तिलमास थाना मीरगंज के कासिम अपने परिजनों के साथ केमरी छेत्र के पजाइया से अपने नाना के जनाजे से देर शाम बरेली लौट रहे थे. बोलेरो में बच्चों समेत 10 लोग सवार थे. मिलक थाना क्षेत्र के खमारिया गांव स्थित सीड्स प्लान्ट के पास तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही बोलेरो में जोरदार टक्कर मारी.