रामपुर:जिले की तहसील स्वार क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय का एक मामला सामने आया था, जहां विद्यालय सुबह देर से खुलने पर पत्रकार ने देर से पहुंची शिक्षिका से सवाल पूछ लिया. इस पर शिक्षिका पत्रकार पर भड़क उठी थी. डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने इस मामले में शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया था. वहीं अब एक बार फिर स्वार तहसीलदार सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे तो स्कूल की गंदगी और मिड-डे-मील का खाना देख भड़क उठे और पूरे मामले से जिलाधिकारी को अवगत कराने की बात कही.
निरीक्षण के लिए प्राथमिक विद्यालय पहुंचे तहसीलदार
- सोमवार को स्वार तहसीलदार अशोक कुमार ने क्षेत्र के मसवासी घोसीपुरा में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया.
- निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में गन्दगी देखकर तहसीलदार ने शिक्षकों की जमकर क्लास लगाई.
- मिड-डे-मील की गुणवत्ता को लेकर बच्चों से बात की तो बच्चों ने बताया कि उनको जो खाना खिलाया जाता है वह बहुत ही गंदा होता है.
- तहसीलदार अशोक कुमार ने इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराने की बात कही.