उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डायल 112 पर रेप और हत्या की बच्चे ने दी झूठी सूचना, पिता ने मांगी माफी - बच्चे ने दी रेप की गलत सूचना

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक बच्चे ने डायल 112 पर रेप और हत्या की झूठी सूचना दे दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि एक बच्चे ने अनजाने में यह फोन किया था. घटना के बाद बच्चे के पिता ने पुलिस से लिखित रूप से माफी मांगी है और भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न होने की भी बात कही है.

डायल 112 पर रेप और हत्या की बच्चे ने दी झूठी सूचना
डायल 112 पर रेप और हत्या की बच्चे ने दी झूठी सूचना

By

Published : Mar 17, 2021, 6:40 AM IST

Updated : Apr 1, 2021, 7:37 PM IST

रामपुर:जनपद में एक 12 साल के बच्चे की फोन काल ने पुलिस महकमें में हड़कंप मचा दिया. बच्चे ने 112 पर कॉल करके बताया कि हमारे यहां रेप और हत्या हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. पुलिस सूचना के आधार पर जब गांव पहुंची तो वहां पर ऐसा कुछ भी नहीं था. पुलिस ने उस काल की बारीकी से जब जांच की तो पता चला कि यह कॉल एक 12 साल के बच्चे ने किया था. घटना के बाद पिता ने लिखित रूप से अपने बच्चे की तरफ से इस गलती की माफी मांगी, जिस पर जिला प्रशासन ने बच्चे के पिता को माफ कर दिया और साथ ही साथ इस तरह की गलती आगे ना हो इसके लिए चेतावनी भी दी.

जानकारी देते बच्चे के पिता और अपर पुलिस अधीक्षक
एक फोन कॉल ने मचाया हड़कंप

जनपद रामपुर के थाना मिलक खानम के नानकारेन गांव निवासी हरविंदर सिंह के बेटे ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया. बच्चे की इस गलती को देखते हुए उसके पिता ने लिखित में एक माफीनामा थाना मिलक खानम पुलिस को दिया है. बच्चे के पिता ने माफी मांगते हुए कहा कि उसके बच्चे से नादानी में यह गलती हुई है.

जानिए पूरी घटना

बच्चे के पिता हरविंदर सिंह से जब ईटीवी भारत की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि पड़ोस में इमरान नाम का एक लड़का रहता है. जो अपना मोबाइल हमारे घर पर चार्जिंग में लगाया था. उन्होंने कहा कि हमारा 12 साल का बच्चा है, उसने मोबाइल से छेड़खानी की और डायल 112 नंबर पर फोन लगा दिया. बच्चे ने फोन पर सूचना दी उसके यहां पर मर्डर और रेप हो गया है. उसने यह कहकर कॉल काट दी, जिसके बाद पुलिस के उस नंबर पर फोन आने लगे. हरविंदर सिंह ने बताया कि उनके बच्चे ने डायल 112 पर कॉल लगाई थी, जैसे-जैसे कंप्यूटर बोलता गया वह भी वैसे ही करता गया. हरविंदर सिंह ने कहा कि हमने लिखित में दिया है कि हमारे बच्चे से नादानी हो गई है, गलती हो गई है. इस चीज के लिए हम माफी मांगते हैं और आगे से ऐसी गलती नहीं होगी.

इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया 15 मार्च को समय शाम तीन बजे नानकारेन गांव थाना मिलक खानम रामपुर से एक कॉलर ने डायल 112 पर सूचना दी, कि हमारे यहां रेप के बाद हत्या हो गई है. शव बाहर पड़ा है. सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना मिलक खानम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. जांच के दौरान पाया गया कि इमरान नाम का व्यक्ति ग्राम नानकारेन के एक व्यक्ति के घर पर अपना मोबाइल चार्जिंग के लिए लगा कर गया था. जहां पर एक 12 वर्ष के बच्चे ने यूपी डायल 112 पर कॉल कर रेप के बाद हत्या की झूठी सूचना दी. झूठी सूचना देने पर उस व्यक्ति ने अपने पुत्र की ओर से माफी मांगी है और साथ ही यह भी विश्वास दिलाया है कि भविष्य में इस तरह की गलती दोबारा नहीं होगी.

Last Updated : Apr 1, 2021, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details