उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देर से स्कूल पहुंची टीचर ने सवाल पर की आंखें लाल, पत्रकार पर जड़ा बच्चा चोरी का आरोप

यूपी के रामपुर स्थित नूरपुर प्राथमिक विद्यालय से शिक्षा के दामन को दागदार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां देर से स्कूल पहुंचने के सवाल पूछने पर शिक्षिका ने पत्रकार से अभद्रता कर डाली, और तो और पत्रकार पर बच्चा चोरी का झूठा आरोप भी लगा दिया.

शिक्षिका अनुराधा कुमारी

By

Published : Sep 1, 2019, 1:06 PM IST

रामपुर: योगी सरकार भले ही प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों की सूरत बदलने के लाख प्रयास कर रही हो लेकिन प्रदेश में इसकी स्थिति आए दिन बद से बदतर होती चली जा रही है, ताजा मामला तहसील स्वार क्षेत्र स्थित नूरपुर प्राथमिक से सामने आया है, जहां विद्यालय सुबह देर से खुलने पर पत्रकार ने देर से पहुंची शिक्षिका से सवाल पूछ लिया, जिस पर शिक्षिका महोदया पत्रकार पर ही भड़क उठीं और पत्रकार को ही बच्चा चोर कहकर धमकाने लगी. साथ ही पत्रकार पर बच्चों के फोटो खींचने का आरोप लगाते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी कर डाला.

स्कूल देर से आने के सवाल पर शिक्षिका ने पत्रकार पर लगाया बच्चा चोरी आरोप

पढ़ें: आजम खां के खिलाफ 1982 से अब तक 76 मुकदमे दर्ज

'बच्चों ने खोली मैडम की पोल' बताया- मैडम रोज देर से आती हैं स्कूल
रामपुर जिले के डीएम आंजनेय कुमार प्राइमरी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए बेहतर प्रयास कर रहे हैं बावजूद इसके जिले की शिक्षा सुधरने का नाम नहीं ले रही है, जहां पर तहसील स्वार क्षेत्र की नूरपुर प्राथमिक विद्यालय की यह तस्वीर जीता जागता सबूत है, जहां सुबह 9 बजे प्राथमिक विद्यालय खुला न पाए जाने पर एक मीडियाकर्मी ने वहां मौजूद बच्चों से बात की तो बच्चों ने बताया कि मैडम अभी नहीं आई है और वह रोजाना देर से ही स्कूल आती हैं.

सवाल क्या पूछा, शिक्षिका ने पत्रकार पर ही जड़ा बच्चा चोरी का आरोप
वहीं कुछ समय बाद शिक्षिका अनुराधा कुमारी स्कूल पहुंची तो पत्रकार ने उनसे भी सवाल करने का प्रयास किया. जिस पर शिक्षिका ने उल्टा पत्रकार को ही धमकाने का प्रयास किया और पत्रकार पर बच्चा चोरी का आरोप लगा डाला.

उत्तर प्रदेश में बच्चा चोर की अफवाहों ने पहले से ही कोहराम मचा रखा है और लोग लगातार बेकसूर लोगों को बच्चा चोर बताकर उनकी पिटाई कर रहे हैं, तो क्या ऐसे में एक पढ़ी-लिखी शिक्षिका द्वारा पत्रकार पर बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए उसे धमकाना जायज है.

अभी-अभी संज्ञान में आया है और आपके द्वारा बताया गया है, कि इस तरह चल रहा है कि टीचर अक्सर देर से स्कूल आती हैं. यह रवैया इनका नहीं चलेगा और तत्कालीन टीचर के ऊपर पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस तरह का व्यवहार करने का किसी को भी अधिकार नहीं है.
ऐश्वर्या लक्ष्मी, बेसिक शिक्षा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details