रामपुर: जिले में गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करता हुआ एक वीडियो रामपुर में बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक टीचर अपनी छात्रा के साथ अश्लील हरकत करता नजर आ रहा है और उसके मुंह पर उसकी मर्जी के बिना केक लगाता हुआ दिख रहा है. ये वीडियो बहुत तेजी से रामपुर में वायरल हो रहा है.जिला प्रशासन ने इस वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए उसको गिरफ्तार कर लिया है. टीचर की अश्लील हरकत की वजह से स्कूल प्रशासन ने उसे सस्पेंड कर दिया है.
आरोपी टीचर आलोक सक्सेना रामपुर के एक नामचीन स्कूल दयावती मोदी एकेडमी में पढ़ाते हैं. उसके अलावा आलोक सक्सेना आवास विकास कॉलोनी में एक कोचिंग सेंटर भी चलाते हैं जहां पर वे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं. आलोक सक्सेना का एक वीडियो बहुत तेजी से रामपुर में वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी कोचिंग सेंटर में 11वीं की एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत करते नजर आ रहे हैं और उसकी मर्जी के बिना उसके चेहरे पर केक लगाते हुए दिख रहे हैं.
ये वीडियो 4 सितम्बर का बताया जा रहा है. इस वीडियो के वायरल होने पर रामपुर जिला प्रशासन ने इसका संज्ञान लिया. इस मामले में छात्रा के पिता की ओर से कोतवाली सिविल लाइंस में एक मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें धारा 354 आईपीसी 9/10 पाक्सो एक्ट की धाराओं में टीचर आलोक सक्सेना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत टीचर को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह ने बताया, थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने एक तहरीर दी है कि उसकी बेटी कक्षा 11 की छात्रा है और वह एक कोचिंग में पढ़ने जाती है. कोचिंग में टीचर आलोक कुमार सक्सेना के द्वारा उनकी पुत्री के साथ अश्लील हरकत की गई. मना करने के बाद भी जबरन उसके मुंह पर केक लगाया गया. इस संबंध में धारा 354 और पाक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. इसे भी पढ़ें-छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक की जमकर धुनाई, वीडियो वायरल