उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रामपुर में आजम का जलवा बरकरार, तंजीम फातिमा विजयी

By

Published : Oct 24, 2019, 7:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के रामपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा के कद्दावर नेता आजम खां का जलवा बरकरार है. विधानसभा उपचुनाव में उनकी पत्नी और सपा उम्मीदवार तंजीम फातिमा ने बीजेपी प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता को मात दी है.

रामपुर से तंजीम फातमा विजयी.

रामपुर:नगर विधानसभा उपचुनावों में सपा उम्मीदवार तंजीम फातिमा ने बीजेपी के प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता को हरा दिया है. चुनाव जीतने के बाद आजम खान की पत्नी और समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डॉक्टर तंजीम फातिमा विजय प्रमाण पत्र लेने मतगणना स्थल पर पहुंची.

विजयी प्रत्याशी तंजीम फातमा.

रामपुर में सपा का जलवा बरकरार-

रामपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी तंजीम फातिमा ने बीजेपी उम्मीदवार भारत भूषण गुप्ता को 7727 वोटों से हराया. इस मौके पर वह मीडिया से कुछ भी बोलने से बचती रही लेकिन बस इतना कहा कि मेरी जीत का श्रेय जनता को जाता है. इस दौरान समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी जोश और खुशी देखने को मिली.

रामपुर उपचुनाव आंकडों पर एक नजर-

कुल राउंड - 31
कुल मतदान 160836

32 राउंड व पोस्टल बेलेट मिलाकर परिणाम

मतगणना हुई - 160853

  • सपा की डॉ. तंजीम फातिमा को कुल 79037 वोट मिले.
  • भाजपा के भारत भूषण गुप्ता को कुल 71310 वोट मिले.
  • कांग्रेस के अरशद अली खान गुड्डू को कुल 4178 वोट मिले.
  • बसपा के जुबैर मसूद खान को कुल 3441 वोट मिले.
  • नोटा को 1289 वोट मिले
  • कैंसिल हुए वोट 23

ये भी पढ़ें:-अयोध्या मामले में कांग्रेस का क्या है स्टैंड, रायबरेली में होगा फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details