रामपुर:नगर विधानसभा उपचुनावों में सपा उम्मीदवार तंजीम फातिमा ने बीजेपी के प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता को हरा दिया है. चुनाव जीतने के बाद आजम खान की पत्नी और समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डॉक्टर तंजीम फातिमा विजय प्रमाण पत्र लेने मतगणना स्थल पर पहुंची.
रामपुर में सपा का जलवा बरकरार-
रामपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी तंजीम फातिमा ने बीजेपी उम्मीदवार भारत भूषण गुप्ता को 7727 वोटों से हराया. इस मौके पर वह मीडिया से कुछ भी बोलने से बचती रही लेकिन बस इतना कहा कि मेरी जीत का श्रेय जनता को जाता है. इस दौरान समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी जोश और खुशी देखने को मिली.