उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में तहसील कर्मी मिला कोरोना पॉजिटिव

यूपी में रामपुर के टांडा तहसील के नायब तहसीलदार का अर्दली कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. तहसील कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन द्वारा उसके संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी इकठ्ठा की जा रही है.

covid-19 case in rampur
मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी

By

Published : May 2, 2020, 11:21 AM IST

Updated : May 29, 2020, 7:02 PM IST

रामपुर: जनपद के टांडा तहसील से लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. टांडा तहसील पहले से ही हॉटस्पॉट बना हुआ है, जहां एक के बाद एक कई मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

ऐसे में क्षेत्र में काम कर रहे कर्मचारियों में भी संक्रमण होने की संभावना बनी रहती है. जिसके मद्देनजर टांडा में लगे 25 अधिकारियों और कर्मचारियों की सैंपलिंग कराई गई थी, जिसमें नायब तहसीलदार के अर्दली की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार ने बताया कि तहसील प्रशासन द्वारा लगातार जगह-जगह जाकर लॉकडाउन पालन कराने के निर्देश दिए जाते हैं. ऐसे में 25 ऐसे लोगों को चिन्हित करके जो नगर में भ्रमण शील रहते हैं, उनका सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था.

गौरव कुमार ने बताया कि रिपोर्ट में नायब तहसीलदार के अर्दली का टेस्ट सैंपल पॉजिटिव आया है. उन्हें जौहर यूनिवर्सिटी भेज दिया गया है. क्वारंटाइन के लिए उनके परिवार के दो सदस्य जो स्वार में रहते हैं उनको भी क्वारंटाइन के लिए भेज दिया है.

Last Updated : May 29, 2020, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details