रामपुरः गुरुवार को होटल यार्क में प्रेसवार्ता कर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा समाजवादी पार्टी की सरकार जब थी, उस वक्त रामपुर मे भय और आतंक का माहौल था. जिस दिन से योगी जी की सरकार बनी है उस दिन से भय और आतंक का माहौल खत्म हो गया है. मंत्री सुरेश खन्ना उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने रामपुर पहुंचे थे.
सपा सरकार में था भय और आतंक का माहौलः सुरेश खन्ना - भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना गुरुवार को रामपुर पहुंचे. उन्होंने होटल यार्क में एक प्रेसवार्ता की. साथ ही भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता के लिए लोगों से वोट की अपील की.
suresh khanna in rampur
पढ़ें-रामपुर: महेश चंद ने कहा-मुस्लिमों के वोट बिना जीत असंभव
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना प्रेस वार्ता के दौरान सपा पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि रामपुर में कोई चुनौती नहीं है. खन्ना ने कहा कि योगी जी ने रामपुर से भय और आतंक के माहौल को खत्म कर दिया है. लोगों को खुले में सांस लेने का अब मौका मिला है. लोग भय बनाकर आतंक फैलाकर बदले की भावना से काम करते थे. जब से उनकी सरकार आई है वह किसी के साथ दोयमदर्जे का व्यवार नहीं किए.