उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा सरकार में था भय और आतंक का माहौलः सुरेश खन्ना - भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना गुरुवार को रामपुर पहुंचे. उन्होंने होटल यार्क में एक प्रेसवार्ता की. साथ ही भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता के लिए लोगों से वोट की अपील की.

suresh khanna in rampur

By

Published : Oct 17, 2019, 11:17 PM IST

रामपुरः गुरुवार को होटल यार्क में प्रेसवार्ता कर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा समाजवादी पार्टी की सरकार जब थी, उस वक्त रामपुर मे भय और आतंक का माहौल था. जिस दिन से योगी जी की सरकार बनी है उस दिन से भय और आतंक का माहौल खत्म हो गया है. मंत्री सुरेश खन्ना उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने रामपुर पहुंचे थे.

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने रामपुर में किया प्रेस वार्ता.

पढ़ें-रामपुर: महेश चंद ने कहा-मुस्लिमों के वोट बिना जीत असंभव
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना प्रेस वार्ता के दौरान सपा पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि रामपुर में कोई चुनौती नहीं है. खन्ना ने कहा कि योगी जी ने रामपुर से भय और आतंक के माहौल को खत्म कर दिया है. लोगों को खुले में सांस लेने का अब मौका मिला है. लोग भय बनाकर आतंक फैलाकर बदले की भावना से काम करते थे. जब से उनकी सरकार आई है वह किसी के साथ दोयमदर्जे का व्यवार नहीं किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details