उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम खान को अंतरिम जमानत पर पत्नी ने कहा सच्चाई की जीत तो सपा ने कहा अन्याय पर न्याय की जीत - सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को दी जमानत

सपा नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में जमानत दे दी है. जमानत मिलने के बाद उनके समर्थकों में खुशी का महौल है.समाजवादी पार्टी ने भी ट्वीट कर इसे अन्याय पर न्याय की जीत बताया है.

आजम खान की पत्ती ताजीन फात्मा
आजम खान की पत्ती ताजीन फात्मा

By

Published : May 19, 2022, 5:07 PM IST

Updated : May 19, 2022, 6:53 PM IST

रामपुर :सपा नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट ने रामपुर कोतवाली थाने से जुड़े एक मामले में अंतरिम जमानत दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को 2 सप्ताह की अवधि के भीतर संबंधित अदालत के समक्ष नियमित जमानत के लिए आवेदन करने की स्वतंत्रता दी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सक्षम अदालत द्वारा नियमित जमानत का फैसला होने तक अंतरिम जमानत जारी रहेगी.

सपा नेता आजम खान को जमानत मिलने पर समर्थकों में खुशी का माहौल

आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर उनके परिवार और समर्थकों में खुशी का महौल है. जमानत मिलने की खुशी में आजम खान के समर्थकों ने मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई. वहीं आजम खान की पत्नी डॉ. ताजीन फात्मा ने भी खुशी जाहिर की है. डॉ. ताजीन फात्माने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. आजम खान की पत्नी ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.

सपा नेता आजम खान की पत्नी व पूर्व विधायक डॉक्टर ताजीन फात्मा ने कहा कि हमारे परिवार में सभी बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि सच्चाई की जीत होती है. लंबे समय की कैद के बाद उन्हें इंसाफ मिला है. ताजीन फात्मा ने कहा कि आजम खान कल या परसों तक कैद से बाहर आ जाएंगे. वहीं आजम खान के समर्थको ने कहा कि उनके लिए आज बहुत बड़ा दिन है, आज उनके ईद है.

इसे पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने 1988 रोड रेज मामले में नवजोत सिद्धू को 1 साल की सजा सुनाई

Last Updated : May 19, 2022, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details