उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: डीएम को ज्ञापन सौंपकर की स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग - rampur public school

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूलने को लेकर तालीम तरबियत वेलफेयर सोसायटी के प्रबंधक फैसल खान लाला ने डीएम को ज्ञापन सौंपा. इसमें उन्होंने फीस में देरी के कारण बच्चों को प्रताणित करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

etv bharat
डीएम को सौंपा ज्ञापन.

By

Published : Feb 23, 2020, 8:05 AM IST

रामपुर: जिले में प्राइवेट स्कूल मनमाने ढंग से बच्चों के अभिभावकों से फीस वसूल रहे हैं. मामले में तालीम तरबियत वेलफेयर सोसाइटी प्रबंधक फैसल लाला में डीएम आंजनेय कुमार सिंह से शिकायत की. साथ ही उन्होंने सभी प्राइवेट स्कूलों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 के तहत जोड़ने की मांग भी की.

जानकारी देते तालीम तरबियत वेलफेयर सोसाइटी प्रबंधक.

शनिवार को तालीम तरबियत वेलफेयर सोसायटी के प्रबंधक फैसल खान लाला ने डीएम से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद प्राइवेट स्कूल बच्चों के अभिभावकों से मनमानी फीस वसूल रहे हैं. साथ ही फीस जमा करने में देरी होने पर बच्चों को प्रताड़ित भी करते हैं और उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने की अनुमति नहीं देते हैं. ऐसी परिस्थिति में बच्चे मानसिक दबाव में रहते हैं, जिसका प्रभाव उनकी शिक्षा पर पड़ता है.

डीएम से स्कूलों की शिकायत
फैसल लाला ने फीस जमा होने में देरी होने पर बच्चों को प्रताड़ित करने वाले स्कूलों में रामपुर पब्लिक स्कूल सहित कई स्कूलों की शिकायत डीएम से की. फैसल लाला ने कहा कि सरकार की निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 की धारा 12(1)(ग) योजना के तहत प्रत्येक प्राइवेट स्कूल को अपने स्कूल में 25% गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा का प्रावधान है.

स्कूलों को मैपिंग में किया जाए सम्मिलित
जिले में लगभग 350 मान्यता प्राप्त स्कूल संचालित हैं, परंतु इस योजना के तहत मात्र 100-150 स्कूल ही निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा मैपिंग में पंजीकृत हैं और वे स्कूल भी लाभार्थी बच्चों को एडमिशन देने में परेशान करते हैं. ऐसे में जनपद के सभी स्कूलों को सरकार की योजना के दायरे में मैपिंग में सम्मिलित किया जाए. साथ ही सभी स्कूलों को निर्देशित किया जाए कि वह लाभार्थी बच्चों को एडमिशन देने में परेशान न करें.

इसे भी पढ़ें-बाइक बोर्ड घोटाले को लेकर ईडी की छापेमारी, न्यूज चैनल के दफ्तर भी पहुंची टीम

फैसल लाला ने डीएम से आग्रह किया कि वह दोनों मामलों को संबंधित विभागों को निर्देशित करें, जिससे जिले की शिक्षा स्तर में सुधार हो सके. उन्होंने बताया कि डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने आश्वासन दिया है कि फीस में देरी के कारण बच्चों को प्रताणित करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सभी स्कूलों को निःशुल्क शिक्षा योजना से जोड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details