उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: जौहर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया प्रदर्शन, डीएम से मांगी किताबें - यूपी न्यूज

उत्तर प्रदेश के रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ शांति मार्च निकाला. इस दौरान छात्रों ने सिटी मजिस्ट्रेट से बात की. छात्रों का कहना है कि जिला प्रशासन मदरसे से जो भी किताबें लेकर गया है उसमें हमारी किताबें भी थी. हमारी परीक्षाएं करीब है.

जौहर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 6, 2019, 7:39 PM IST

रामपुर: सपा सांसद आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी पर जिला प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में अब छात्र भी सड़क पर उतर आए. मंगलवार को कई छात्रों ने मिलकर जौहर यूनिवर्सिटी से शांति मार्च निकाला. इस दौरान छात्रों के हाथों में कुछ तख्तियां लिखी हुई थीं, जिन पर लिखा था एसपी साहब और डीएम साहब हमारी किताबें वापस दो.

जौहर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया प्रदर्शन

छात्र जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर सिटी मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता से छात्रों ने अपनी समस्या बताई. सिटी मजिस्ट्रेट ने छात्रों को धारा 144 लागू है इसके चलते समझा बूझाकर वापस भेज दिया है. वहीं छात्रों का कहना है कि जिला प्रशासन मदरसे से जो भी किताबें लेकर गया है उसमें हमारी किताबें भी थीं. हमारी परीक्षाएं करीब है इसकी वजह से हमारी पढ़ाई नहीं हो पा रही है.

क्या है पूरा मामला-

  • पिछले दिनों जौहर यूनिवर्सिटी से मदरसा आलिया की चोरी हुई किताबें बरामद हुई थी.
  • इस पर जिला प्रशासन अपने साथ किताबें ले आए थे. लगभग ढाई हजार से ज्यादा किताबें थी.
  • छात्रों का कहना है कि जो जिला प्रशासन मदरसा की किताब लेकर गया है उसमें हमारी किताबें भी थी. इसकी वजह से हमारी पढ़ाई नहीं हो पा रही है.
  • छात्रों ने सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात की और छात्रों को समझाया कि धारा 144 लगी हुई है और आपने धरना प्रदर्शन करने की कोई परमिशन नहीं ली है.

15, 20 छात्र जौहर यूनिवर्सिटी के आये थे. हाथों में तख्तियां लेकर अभी उनको समझा दिया है शहर में धारा 144 लागू है ऐसे ग्रुप बनाकर न टहले छात्रों ने कोई लिखित ज्ञापन नहीं दिया है.

सर्वेश कुमार गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट

डीएम साहब औए एसपी साहब ने हमारी किताबे जप्त कर रखी है जिस से हमे पडने में परेशानी हो रही है और हमारे एक्ज़ाम भी करीब है और हमारी पढ़ाई नही हो पा रही है

राकेश कुमार, छात्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details