रामपुर:मिशन शक्ति अभियान के तहत शुक्रवार को जनपद के सभी थानों की जिम्मेदारी छात्राओं को सौंपी गई. छात्राओं को थानाध्यक्ष और सब इंस्पेक्टर के रूप में काम करने का मौका मिला. बता दें कि मिशन शक्ति अभियान के तहत शुक्रवार को जिले में 2 घंटे के लिए छात्राओं को अधिकारियों की जगह काम करने का मौका मिला.
एक छात्रा को थानाध्यक्ष और दूसरी को सब इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी दी गई. छात्राओं के साथ पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम भी पूरे दलबल के साथ थाने के सामने चेकिंग अभियान चलाए. इस दौरान छात्राओं ने कई लोगों के चालान काटे. छात्राओं ने फौजियों के एक वाहन का भी चालान किया जिसमें कई लोग सवार थे, साथ ही वे लोग मास्क भी नहीं लगाए हुए थे.
रामपुर: यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर छात्राओं ने काटा चालान - रामपुर छात्राओं ने काटा चालान
रामपुर जिले में शुक्रवार को सभी थानों की जिम्मेदारी कुछ घंटों के लिए छात्राओं को सौंपी गई. मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को थानाध्यक्ष और सब इंस्पेक्टर के रूप में काम करने का मौका मिला. छात्राओं ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर दो घंटे तक वाहन चेकिंग अभियान किया और लोगों के चालान काटे.
छात्राओं ने काटा चालान
इन छात्राओं ने इच्छा जाहिर की थी कि हम भी देखना चाहते हैं कैसे चेकिंग होती है. उसी क्रम में ये रोड पर सुबह 10:30 बजे से चेकिंग कर रही हैं. ट्रैफिक में हेलमेट का चालान, मास्क नहीं लगाया हुआ है किसी ने या किसी कार के शीशे काले हैं. साथ ही जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं उनका चालान काटा जा रहा है.
-शगुन गौतम, पुलिस अधीक्षक