रामपुरः जिले में छात्र और टीचर के पवित्र रिश्ता एक फिर कलंकित हुआ है. यहां एक महिला टीचर का अपने ही छात्र पर दिल आ गया. दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें भी खाईं. इसी कसम की बुनियाद पर दोनों के रिश्ते प्रगाढ़ होते गए. इसीबीच महिला को धोखे का अहसास हुआ और वह थाने पहुंच कर अपने प्रेमी छात्र पर शादी के नाम पर यौन शोषण का आरोप लगा दिया.
रामपुर के थाना टांडा क्षेत्र के मोहल्ला सेंटा खेड़ा निवासी इकरा तरन्नुम टांडा में एक स्कूल में स्कूल टीचर थीं. इकरा तरन्नुम का इंटर के एक छात्र फरहान के साथ प्रेम हो गया. रिश्ता भी ऐसा जुड़ा कि छात्र युवक ने अपने टीचर से शादी की बात सामने रखी और दोनों इस बात पर राजी हो गए.
प्रेमी छात्र अपने टीचर को शादी का झांसा दे रहा था, जब इस बात का पता टीचर को लगा तो उसने अपने छात्र प्रेमी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करा दी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पीड़िता ने बताया कि लड़ने बार-बार कहता था कि मेरे घर वाले शादी के लिए तैयार है हमारी शादी हो जाएगी. एक बार हम दोनों घर से चले गए थे तो फिर हमें बुला लिया था फिर लड़के के चाचा और फूफा और खाला रिश्ता लेकर आए थे. लेकिन फिर किसी ने बताया कि वह रिश्ता करने नहीं आए थे. वह आपको धोखे में रख रहे हैं. लड़के को विदेश भेज रहे हैं.