उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: छात्र ने लगाया पुलिसकर्मी पर मारपीट का आरोप, एसओ ने कार्रवाई की बात कही - रामपुर

उत्तर प्रदेश के रामपुर में गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर एक पुलिसकर्मी का छात्र से विवाद हो गया. छात्र का आरोप है कि पुलिसकर्मी ने उसे और उसके पिता को बेरहमी से पीटा.

etv bharat
छात्र ने लगाया पुलिसकर्मी पर मारपीट का आरोप

By

Published : Dec 10, 2019, 1:09 AM IST

रामपुर:घटना जिला रामपुर की है, जहां आरोप है कि पुलिसकर्मी ने छात्र और बीच-बचाव करने आए पिता को बेरहमी से पीटा. आसपास के लोग पहुंचने पर पुलिसकर्मी बाइक छोड़कर फरार हो गया. पीड़ित छात्र के पिता ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की.

छात्र ने लगाया पुलिसकर्मी पर मारपीट का आरोप.


रामपुर कोतवाली के नवाब गेट हिमायत मार्केट निवासी छात्र युवराज ट्यूशन पढ़कर वापस अपने घर आ रहा था. तभी एक पुलिसकर्मी से उसका ओवरटेक करने को लेकर विवाद हो गया, आरोप है कि जिसके बाद पुलिसकर्मी ने छात्र को बुरी तरह पीटा और उसके घर में घुसकर पिता से मारपीट की. पीड़ित परिवार ने इस घटना की तहरीर कोतवाली में दे दी. पुलिस आरोपी पुलिसकर्मी को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजने की तैयारी कर रही है.


एसओ ने फोन पर बताया कि पीड़ित छात्र के पिता की ओर से तहरीर आई है, लेकिन उसमें दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया है, मारपीट का नहीं. पुलिसकर्मी का मेडिकल कराया जा रहा है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details