रामपुर: जिले में दीपावाली पर आवारा कुत्तों ने जमकर आतंक (stray dog terror in Rampur) मचाया. जिले में पिछले 24 घंटे में 70 से ज्यादा लोगों को आवारा कुत्तों ने काटा है. जिसकी वजह से दीपावली के दिन सुबह से जिला अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. जबकि नगरपालिका प्रशासन बेखबर है. वहीं, कमिश्नर मुरादाबाद आंजनेय कुमार सिंह ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए नगर पालिका को तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
मामले के बारे में जानकारी देते डॉक्टर और पुलिस कमिश्नर जिले में जब लोग दीपावली का पावन पर्व रहे थे तो आवारा कुत्ते इंसानों को काटने में लगे हुए थे. इन आवारा कुत्तों के काटने की वजह से कई लोगों की खुशियां भी तकलीफ में बदल गई . इसमें कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो दीपावली के पावन पर्व पर अपने दोस्तों के यहां अपने रिश्तेदारों के यहां जा रहे थे और रास्ते में आवारा कुत्तों ने उन्हें अपना निशाना बना लिया.
जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अमन ने बताया कि उन्होंने सोमवार को कुत्ते के काटने वाले लगभग 61 मामले आ चुके हैं. सभी मरीजों को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाया गया है. उन्होंने बताया कि रविवार की रात को भी कुत्ते के शिकार कई लोग इलाज के लिए पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि शाहबाद गेट से और गंज में मछली बाजार तक एक ही कुत्ता लोगों को काट रहा है.
कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि 'लोगों को कुत्ते काटनी की सूचना मिलने पर नगर पालिका प्रभारी के संज्ञान में लाया है. इसके साथ ही तत्काल इस पर नगर पालिका की ओर से क्या कार्रवाई की वह इसकी सूचना देंगे, जो लोग इससे पीड़ित हैं उनके लिए प्रॉपर इलाज है उपलब्ध है, या नहीं. इस पर भी काम करेंगे, जो ऐसे कुत्ते हैं उनकी पहचान करके उन्हें पकड़वाएंगे. इस समय है ज्यादा लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. उसके अलावा लोगों को प्रशासन को भी इसकी सूचित करने की आवश्यकता है.'
यह भी पढ़ें:चोर पकड़ने यूपी से बिहार गई पुलिस, चोर की पत्नी ने दारोगा को कुत्ते से कटवाया