रामपुर:जिले के टांडा थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और भीड़ इकट्ठा न करने के लिए प्रशासन द्वारा अनाउंसमेंट कराया जा रहा था. कुछ लोग घरों के बाहर समूहों में खड़े थे. साथ ही प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी वह घर नहीं गए.
रामपुर पुलिस और प्रशासनिक टीम पर पथराव वहीं जब प्रशासनिक टीम उनकी तरफ दौड़ी तो, उन्होंने गालियां देना शुरू कर दी और दौड़ कर घरों में घुस गए. जिसके बाद छतों पर पहुंचकर उन्होंने प्रशासनिक टीम पर पत्थरबाजी की.
इस संबंध में नायब तहसीलदार ने थाना टांडा पर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही पत्थरबाजी कर रहे लोगों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही हैं. साथ ही इस मामले में 6 लोगों को नामजद कर मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस मामले में कई धाराओं और महामारी अधिनियम अगस्त 1897 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
लॉकडाउन का पालन करा रही पुलिस और प्रशासनिक टीम पर पथराव इसे भी पढ़ें:लॉकडाउन का पालन करा रही पुलिस और प्रशासनिक टीम पर पथराव
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कस्बा टांडा में कुछ नौजवान लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे. तब ही पुलिस और मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम जब इन्हें मना करने गई तो लोगों ने पुलिस से अभद्रता की और अपनी छतों पर चढ़ गए. साथ ही छतों पर इन्होंने पुलिस प्रशासन की टीम पर पत्थर फेंके,
थाना टांडा पर नायब तहसीलदार की तहरीर पर मुकदमा लिख लिया गया है. विवेचना की जा रही है. अभी पुलिस की टीम नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. ये लोग घरों से फरार हैं. लेकिन जल्दी इनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.