रामपुर में मदरसा आलिया से चोरी किताबें जौहर यूनिवर्सिटी से बरामद - राजकीय ओरिएंटल कॉलेज
12:12 September 20
रामपुर में मदरसा आलिया से चोरी किताबें जौहर यूनिवर्सिटी से बरामद
रामपुर: मदरसा आलिया (राजकीय ओरिएंटल कॉलेज) से साल 2016 में चोरी किताबें जौहर यूनिवर्सिटी कैंपस से बरामद कर ली गई हैं. यह किताबें उस वक्त चोरी हुई थी, जब सपा नेता आजम खान की तरफ से राजकीय ओरिएंटल कॉलेज में कब्जा किया गया था. साल 2019 में किताबें चोरी होने का मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके कुछ दिनों बाद करीब 2500 किताबें बरामद कर ली गई थी. अब एक मामले में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के दोस्तों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले का खुलासा हो गया है. पूछताछ में उनकी निशानदेही पर बाकी की किताबें भी जौहर यूनिवर्सिटी कैंपस बरामद कर ली गई हैं. फिलहाल कई बोरी किताबें मिली हैं. इनकी गिनती की जा रही है. इन किताबों को निर्माणधीन लिफ्ट के एक कंपार्टमेंट में रखकर दीवार बनाकर छिपाया गया था.
दरअसल, बीते सप्ताह सपा नेता आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम के बेहद करीबी मित्र अनवार और सालिम का जुआ खेलते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में पुलिस ने करीब तीन दिन पहले दोनों को गिरप्तार किया था. उनसे पूछताछ में कई गंभीर मामले सामने आए, जिसके तहत बीते दिन जौहर यूनिवर्सिटी में जेसीबी से खुदाई करके नगर पालिका की एक कीमती सफाई मशीन बरामद की गई थी. इसी कड़ी में मंगलवार को भी कार्रवाई हुई है. पुलिस रिमांड पर लिए गए दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने यूनिवर्सिटी कैंपस बिल्डिंग में बनी लिफ्ट कंपार्टमेंट में छिपाई गई चोरी की बेहद कीमती किताबों को बरामद किया है.
मदरसा आलिया के प्रधानाचार्य जुबेर अहमद के मुताबिक यह किताबें मदरसा आलिया की हैं. इस मदरसे की स्थापना 1774 में रामपुर के नवाब ने की थी. इसे राजकीय ओरिएंटल कॉलेज के नाम से भी जाना जाता था. इसकी लाइब्रेरी से साल 2016 में यह किताबें चोरी की गई थी. इस मामले में साल 2019 में FIR दर्ज की गई थी. उन्होंने बताया कि 2016 में ओरिएंटल कॉलेज की बिल्डिंग पर तत्कालीन मंत्री आजम खान ने कब्जा कर लिया था. इसके बाद उसे अपने ट्रस्ट के नाम करा लिया और फिर मदरसे की करीब 10000 किताबें गायब कर दी गईं.