उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: आजम खान को हाई कोर्ट से मिली राहत, कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट कर मनाया जश्न - रामपुर समाचार

यूपी के रामपुर में सांसद आजम खान को हाई कोर्ट से राहत मिलने पर सपा कार्यालय में बुधवार को मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया गया. इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की.

कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट कर मनाया जश्न

By

Published : Sep 25, 2019, 10:56 PM IST

रामपुर: समाजवादी पार्टी से सांसद आजम खान को जमीन से जुड़े 29 मामलों में हाई कोर्ट से राहत मिल गई है. राहत मिलने के बाद बुधवार को उनके संसदीय क्षेत्र रामपुर स्थित सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर खुशियों का इजहार किया है. बता दें कि आजम खान पर जमीन से जुड़े 29 मामलों में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 24 अक्टूबर तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. हाई कोर्ट के इस आदेश के बाद सपा कार्यलय में खुशनुमा माहौल है.

कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट कर मनाया जश्न.

कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट कर मनाया जश्न

  • सपा सांसद आजम खान को इलाहाबाद हाई कोर्ट से राहत की खबर मिली है.
  • बीते दिनों सपा से सांसद आजम खान पर जमीन से जुड़े कई मामलों में मुकदमे दर्ज हुए थे.
  • जमीन से जुड़े 29 मामलों में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 24 अक्टूबर तक आजम खान की गिरफ्तारी पर रोक लगाई है.
  • हाई कोर्ट के इस आदेश के बाद उनके संसदीय क्षेत्र में सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी.
  • इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी.

आजम खान को हाई कोर्ट राहत मिलने के बाद सपा के कार्यकर्ताओं ने अपने खुशी का इजहार करते हुए नारे लगाए. कार्यकर्ताओं ने इसे इंसाफ की जीत बताया है और आजम खान के साथ हर हाल में खड़े रहने की बात कही है.

सांसद आजम खान को हाई कोर्ट से कई मामलों में जोकि उन पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए थे उन पर राहत मिली है, जो पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है, इसी को लेकर कार्यालय में मिठाइयां बांटी गईं और एक-दूसरे को मुबारकबाद दी गई है.
-आसिम राजा, नगर अध्यक्ष, सपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details