रामपुर: समाजवादी पार्टी से सांसद आजम खान को जमीन से जुड़े 29 मामलों में हाई कोर्ट से राहत मिल गई है. राहत मिलने के बाद बुधवार को उनके संसदीय क्षेत्र रामपुर स्थित सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर खुशियों का इजहार किया है. बता दें कि आजम खान पर जमीन से जुड़े 29 मामलों में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 24 अक्टूबर तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. हाई कोर्ट के इस आदेश के बाद सपा कार्यलय में खुशनुमा माहौल है.
कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट कर मनाया जश्न
- सपा सांसद आजम खान को इलाहाबाद हाई कोर्ट से राहत की खबर मिली है.
- बीते दिनों सपा से सांसद आजम खान पर जमीन से जुड़े कई मामलों में मुकदमे दर्ज हुए थे.
- जमीन से जुड़े 29 मामलों में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 24 अक्टूबर तक आजम खान की गिरफ्तारी पर रोक लगाई है.
- हाई कोर्ट के इस आदेश के बाद उनके संसदीय क्षेत्र में सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी.
- इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी.