उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: हॉटस्पॉट एरिया में एसपी ने किया फ्लैग मार्च, सुरक्षा का लिया जायजा - rampur hotspot area

रामपुर जिले के हॉटस्पॉट एरिया में पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ने पैदल रूट मार्च किया. इस पैदल रूट मार्च में लोगों को घरों में रहने की अपील की गई.

रामपुर के हॉटस्पॉट एरिया में एसपी ने किया फ्लैग मार्च.
रामपुर के हॉटस्पॉट एरिया में एसपी ने किया फ्लैग मार्च.

By

Published : May 3, 2020, 3:23 PM IST

Updated : May 29, 2020, 7:02 PM IST

रामपुर:जिले में शनिवार को पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस फोर्स के साथ हॉटस्पॉट एरिया में पैदल रूट मार्च किया. इस पैदल रूट मार्च को हॉटस्पॉट एरिया के आसपास निकाला गया. इस पैदल रूट मार्च से पहले मोटरसाइकिल दस्ता मार्च निकालाकर सुरक्षा का जायजा लिया गया.

पुलिस अधीक्षक सभी लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहे थे. साथ ही अनावश्यक बाहर न निकले इसके लिए वह लोगों से अनुरोध कर रहे थे. इस खतरनाक कोरोना वायरस की वजह से रामपुर में लगभग 18 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनको लेकर कुछ एरिया को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है.

उन्हीं हॉटस्पॉट एरिया का जायजा लेने के लिए यह पैदल रूट मार्च निकाला गया था. उन्होंने बताया कि हॉटस्पॉट एरिया में चौकी टीन, अस्पताल की कॉलोनी चादर वाला बाग, जहां हॉटस्पॉट लगभग समाप्त होने वाला है और तीसरा ज्वाला नगर था, जिसका जायजा लिया गया.

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जो हॉटस्पॉट एरिया है उन एरिया के चारों तरफ पैदल रूट मार्च किया गया. उन्होंने बताया कि हमारी फोर्स सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ज्वाला नगर तक पैदल मार्च करते हुए जाएगी. वहां पर हमारा यह पैदल मार्च समाप्त होगा.

अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोपहर बाद सर्किल के जो मुख्यालय हैं वहां पर भी ऐसे ही फ्लैग मार्च निकाला जाएगा. जनपद रामपुर का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट टांडा तहसील है.

Last Updated : May 29, 2020, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details