उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: सपा नेता आजम खान ने मॉब लिंचिंग को बताया 'रूटीन क्राइम' - तबरेज हत्याकांड

सपा के कद्दावर नेता और सांसद आजम खान ने शनिवार को कहा कि मॉब लिंचिंग अब एक रूटीन क्राइम बन गया है. उन्होंने कहा कि 302 का मुलजिम बरी हो जाता है, जबकि 307 का सजा पाता है.

आजम खान, सपा सांसद.

By

Published : Jun 29, 2019, 11:20 PM IST

रामपुर: सपा के कद्दावर नेता आजम खान शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर चुनाव के दौरान मुकदमे दर्ज हुए थे, जिनको लेकर आज उनकी जमानत होनी थी. मीडिया से बातचीत में उन्होंने आजम खान ने कहा कि मध्य प्रदेश में तबरेज की हत्या मॉब लिंचिंग नहीं है. यह रूटीन क्राइम है.

मीडिया से बातचीत करते सपा सांसद आजम खान.
सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने कहा कि-
  • कानून तब काम करेगा जब कानून की एजेंसियां काम करेंगी.
  • झारखंड में लड़के को मारा और मारने के बाद मारने वाले ही उसे थाने ले गए.
  • थाने में लाने वालों से यह नहीं पूछा गया कि आप कौन लोग हैं?
  • पुलिस ने पिटे हुए शख्स को अपने पास रख लिया बजाय इसके कि उसका मेडिकल ट्रीटमेंट किया जाय.
  • अगर जिंदा रहता तो पहचान लेता कि किसने मारा है.
  • उसको मारना ही मंशा थी.
  • मैं तो बराबर कह रहा हूं 302 का मुलजिम बरी हो जाता है और 307 का सजा पाता है.
  • पिटा हुआ गवाही दे सकता है और मरा हुआ गवाही नहीं दे सकता.
  • यह तो बिल्कुल पुलिस कस्टडी का मर्डर है.
  • सिर्फ कह देने से तो कानून लागू नहीं हो जाता.
  • एंटी लिंचिंग पर पूरे राष्ट्र को शर्मिंदा होना पड़ेगा.
  • पूरी दुनिया को जवाब देना पड़ेगा और और पूरी दुनिया सवाल कर रही है

बापू की प्रतिमा पर क्या बोले आजम खान-

  • सपा सांसद आजम खान ने संसद भवन में राष्ट्रपति महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने अपना विरोध किया था.
  • इस सवाल पर आजम खान ने कहा इसके अलावा कोई रास्ता ही नहीं था.
  • कई दिन से बराबर संसद में सवाल लगा रहा हूं.
  • बंगाल की चीफ मिनिस्टर ने कहा था मैं बंगाल को गुजरात नहीं बनने दूंगी.
  • मैं जानना चाहता था सरकार से कि गुजरात में क्या हुआ था और बंगाल में क्या होने वाला है.
  • बिहार में कितने बच्चे मर गए, मैं उनके लिए भी कोशिश कर रहा हूं .
  • इसी तरह मैं लिंचिंग पर भी चाहता था.
  • जब कहीं से भी कोई मदद नहीं मिलती है तो मजबूरी होती है.
  • हमारे आइडियल बापू का स्टेच्यू वहां है.
  • हर वो शख्स जिसे अपनी बात कहने का कहीं मौका नहीं मिले वह बापू के सामने कह सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details