रामपुर:सपा सांसद आजम खां पर अब तक 80 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. पत्नी के नामांकन में आज आजम खां आज रामपुर पहुंचे थे. सपा सांसद आजम खां अपनी पत्नी और बेटे के साथ एसआईटी को बयान दर्ज कराने महिला थाने पहुंचे. आजम खां ने एसआईटी के सवालों को जवाब देने के लिए चार दिन का समय मांगा है.
मीडिया से बात करते हुए आजम खां ने कहा -
सपा सांसद ने कहा कि एक वक्त में सभी सवालों के जवाब देना संभव नहीं है. मामला सिर्फ पौने 4 बीघा जमीन का है. आजम खां ने कहा कि इन्वेस्टीगेशन में बहुत से सवाल हैं जिनका जवाब देने में अगर हम अभी लिखना शुरू करते तो इसमें 2 दिन लग जाएगा. इनमें 90% सवाल वह हैं जिसका इस पौने 4 बीघे जमीन से कोई ताल्लुक नहीं है.
हम पुलिस का दे रहे सहयोग
आजम खां ने कहा कि हाईकोर्ट में यह कहा गया कि यह लोग सहयोग नहीं दे रहे हैं जबकि जांच में जबकि हमारी पत्नी, दोनों बेटे तीनों लोग यहां पर आए. तीनों लोग आए यूनिवर्सिटी में इनकी इजाजत से आए. दो बार इंस्पेक्टर साहब यूनिवर्सिटी में गए लेकिन इन्होंने अदालत में गलत बयान दिया कि ने कोऑपरेट नहीं किया जा रहा.