उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: जिला प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठे सपा विधायक अब्दुल्लाह आजम - रामपुर विकास प्राधिकरण

सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम आरडीए द्वारा रामपुर पब्लिक स्कूल के निर्माण कार्य को बंद कराए जाने के विरोध में रविवार को धरने पर बैठ गए. अब्दुल्लाह आजम ने कहा कि जिले में यह होड़ है कि कौन कितनी एफआईआर दर्ज करके सरकार को खुश करेगा.

धरने पर बैठ सपा विधायक अब्दुल्लाह आजम.

By

Published : Jul 15, 2019, 1:11 AM IST

रामपुर:सांसद आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट रामपुर पब्लिक स्कूल का आरडीए ने निर्माण कार्य बंद करा दिया है. इसी के विरोध में आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम अपने कई समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. उनका कहना है कि हमने स्कूल की सारी कानूनी कार्रवाई पूरी की है.

धरने पर बैठ सपा विधायक अब्दुल्लाह आजम.

क्या बोले अब्दुल्लाह आजम-

  • अब्दुल्लाह आजम ने कहा रामपुर में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है.
  • रामपुर में यह होड़ है कि कौन कितनी एफआईआर दर्ज करके सरकार को खुश करेगा.
  • उपचुनाव आ रहे हैं.
  • बीजेपी डराकर विधानसभा उपचुनाव जीतना चाहती है.
  • लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा रामपुर से लोकसभा चुनाव हारी है.
  • अधिकारियों और पुलिस ने जुल्म ज्यादती करने में कोई कसर छोड़ी नहीं थी.
  • रामपुर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को काफी अंतर से हराया.

रामपुर पब्लिक स्कूल का निर्माण कार्य आरडीए द्वारा बंद किए जाने पर अब्दुल्लाह आजम ने कहा कि इतनी बड़ी इमारत बन गई. आरडीए को पहले नहीं दिखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details