रामपुरः रामपुर में विधानसभा उपचुनाव(Rampur Assembly by election) होने वाला है. इस उपचुनाव में आजम खान ने आसिम राजा के नाम पर लगाई मोहर लगाकर उन्हें प्रत्याशी घोषित किया है. असीम राजा के नाम के ऐलान होने के बाद समाजवादी पार्टी में और आम जनता में बगावती सुर तेज हो गए हैं. आसिम राजा को लेकर सभी लोग विरोध कर रहे हैं.
बता दें कि 2022 में लोकसभा का उपचुनाव हुआ था. लोकसभा के उपचुनाव में भी समाजवादी पार्टी की ओर से आसिम राजा(Asim Raja) ही प्रत्याशी थे. वहीं, अब विधानसभा के उपचुनाव में भी आजम खान ने आसिम राजा पर दोबारा भरोसा जताया है और उन्हें प्रत्याशी बनाया है. आसिम राजा की घोषणा होने के बाद समाजवादी पार्टी के जो पुराने नेता थे उनके बगावती सुर नजर आए. कुछ सपा नेता ने इस्तीफा भी दिया है.