उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम खां की पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम ने कोर्ट में किया सरेंडर, वारंट वापस - समाजवादी पार्टी नेता आज़म खां

समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खां की पत्नी डॉ. तजीन फातिमा और बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम ने गुरुवार को रामपुर की एमपी-एमएलए अदालत में सरेंडर कर दिया. स्वार विधानसभा सीट से विधायक अब्दुल्ला आजम और उनकी मां के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट बुधवार को जारी किया था. कोर्ट ने गैर जमानती वारंट को रिकॉल कर दिया.

ईटीवी भारत
तजीन फातिमा अब्दुल्ला आजम सरेंडर

By

Published : May 12, 2022, 2:01 PM IST

Updated : May 12, 2022, 5:48 PM IST

रामपुर: समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खां की पत्नी डॉ. तजीन फातिमा और बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम ने गुरुवार को रामपुर की एक विशेष अदालत में सरेंडर कर दिया. स्वार विधानसभा सीट से विधायक अब्दुल्ला आजम के विरुद्ध कोर्ट ने गैर जमानती वारंट बुधवार को जारी हुआ था. दो जन्म प्रमाण पत्र वाले मामले में कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर आजम खां की पत्नी तंजीम फातिमा और अब्दुल्ला आजम खां के विरुद्ध एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था. दरअसल, भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने रामपुर के थाना गंज में मुकदमा दर्ज कराया था. इसी मामले में गुरुवार को सुनवाई हुई. कोर्ट ने सुनवाई के बाद गैर जमानती वारंट को रिकॉल कर दिया.

ये भी पढ़ें- जल निगम भर्ती घोटाला: आजम खां पर नहीं तय हुए आरोप, सुप्रीम कोर्ट को कहा- शुक्रिया

साल 2019 में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने गंज थाने में आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में सपा नेता आजम खां, बेटे स्वार विधायक अब्दुल्ला आजम, उनकी पत्नी डॉ. तजीन फातिमा आरोपी हैं. तीनों की ही इस मामले में जमानत कोर्ट से मंजूर हो चुकी थी. पिछली कई तारीख से वह कोर्ट में हाजिर न होने से कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 12, 2022, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details