उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आने वाली पीढ़ियां खून के आंसू रोएंगी अगर...ये क्या बोल गए आजम खान - Azam Khan target on BJP

रामपुर उपचुनाव के बीच सपा नेता आजम खान ने बड़ा सियासी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जुल्म करने और सहने वालों को आने वाला इतिहास याद रखेगा. पढ़िए और क्या कहा आजम खान ने...

आजम खान.
आजम खान.

By

Published : Nov 23, 2022, 6:38 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 7:57 PM IST

रामपुर:रामपुर शहर विधानसभा सीट पर होनेवाले उपचुनाव में मुख्य लड़ाई बीजेपी-समाजवादी पार्टी के बीच है. समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता की मौजूदगी में बुधवार को बीजेपी नेता संतोख सिंह खैरा अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी का दामन थामा. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए आजम खान ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

मीडिया से बातचीत करते सपा नेता आजम खान.

आजम खान ने कहा कि 'हमारे समाज के लोग सपा में शामिल हो रहे हैं, जिनको जमाना बड़ी हीन भावना से देख रहा है. सपा ने इंसानों के बीच दीवार खड़ी नहीं की है. चुनाव आते और चले जाते हैं. लेकिन इस समय एक अन्याय का इतिहास रच रहा है, जिसपर आने वाली पीढ़ियां खून के आंसू रोएंगी. जुल्म करने और सहने वालों को आने वाला इतिहास याद रखेगा. चुनाव लोकतंत्र का पर्व कहा जाता है. लेकिन क्या हो रहा है, हम उसका एहसास करें. हालात का मुकाबला करें और ऐसी फतेह करें, जिससे आने वाले लोगों को एहसास हो कि लोकतंत्र को दमनतंत्र से दबाया नहीं जा सकता.'

इससे पहले आजम खान की मौजूदगी में कई बीजेपी नेताओं ने सपा का दामन थामा. इनमें बीजेपी से जुड़े पूर्व जिला पंचायत सदस्य, पूर्व जिला उपाध्यक्ष और चेयरमैन केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार संतोख सिंह खैरा सहित कई नेता शामिल रहे.

उल्लेखनीय है कि हेट स्पीच मामले में आजम खान को सजा मिलने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी. जिसके बाद रामपुर शहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. यहां 5 दिसंबर को की वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को रिजल्ट आएगा.

इसे भी पढे़ं-हेट स्पीच मामले में आजम खान को झटका, इलाहाबाद HC ने खारिज की याचिका

Last Updated : Nov 23, 2022, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details