रामपुर:रामपुर शहर विधानसभा सीट पर होनेवाले उपचुनाव में मुख्य लड़ाई बीजेपी-समाजवादी पार्टी के बीच है. समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता की मौजूदगी में बुधवार को बीजेपी नेता संतोख सिंह खैरा अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी का दामन थामा. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए आजम खान ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
आजम खान ने कहा कि 'हमारे समाज के लोग सपा में शामिल हो रहे हैं, जिनको जमाना बड़ी हीन भावना से देख रहा है. सपा ने इंसानों के बीच दीवार खड़ी नहीं की है. चुनाव आते और चले जाते हैं. लेकिन इस समय एक अन्याय का इतिहास रच रहा है, जिसपर आने वाली पीढ़ियां खून के आंसू रोएंगी. जुल्म करने और सहने वालों को आने वाला इतिहास याद रखेगा. चुनाव लोकतंत्र का पर्व कहा जाता है. लेकिन क्या हो रहा है, हम उसका एहसास करें. हालात का मुकाबला करें और ऐसी फतेह करें, जिससे आने वाले लोगों को एहसास हो कि लोकतंत्र को दमनतंत्र से दबाया नहीं जा सकता.'