रामपुरःराजनीति के मैदान में अपनी अलग पहचान बनाने वाले मोहम्मद आजम खान की स्थिति आजकल काफी डांवाडोल चल रही है. आजम खान मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर भी काफी विवादों में रहे. वहीं, अभद्र टिपप्णी के मामले में उनकी विधायकी भी छिन गई. अब एक बार सपा वरिष्ठ नेता मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को मजबूत करने और यहां पहले जैसी रौनक लाने की तैयारी कर ली है. आजम खान ने जनता से अपील की है कि 26 अगस्त को लोग यूनिवर्सिटी में पहुंचें और श्रमदान कर ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनें. आजम खान की ये अपील वीडियो यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर अपलोड की गई है.
वीडियों में लोगों से अपील करते हुए सपा नेता ने कहा, 'इस यूनिवर्सिटी को बनाने में सभी का योगदान रहा है. पढ़े-लिखे, अनपढ़, पैसे वाले, गरीब लोग, मेहनतकश लोग, मजदूर, टेक्निशियन, नॉन टेक्निशियन सब लोगों ने मई जून की गर्मी में यहां मजदूर की. हैसियत से पढ़े-लिखे और पैसे वाले लोगों ने यहां फावंड़े चलाए. यूनिर्वसिटी की बुनियाद खोदी और मिस्त्री लोगों के साथ एक मजदूर की हैसियत काम किया. यहां करोड़ों रुपये की मजदूरी श्रमदान के नाम पर की गई. इसका गवाह यूनिवर्सिटी का इतिहास है.'