उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: कोर्ट नहीं पहुंचे आजम खान, सेना पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में थी सुनवाई - आजम खान की सेना पर अभद्र टिप्पणी

सपा सांसद आजम खान के दिए सेना पर अभद्र बयान पर गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई थी. इस मामले में आजम खान को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वे कोर्ट नहीं पहुंचे. कोर्ट ने इस मामले की अगली तारीख 27 जनवरी नियत की है.

etv bharat
कोर्ट में पेश नहीं हुए आजम खान.

By

Published : Jan 16, 2020, 6:31 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 7:29 PM IST

रामपुर:सपा सांसद आजम खान के दिए सेना पर अभद्र बयान पर गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वे कोर्ट में पेश नहीं हुए. कोर्ट ने इस मामले की अगली तारीख 27 जनवरी नियत की है. कोर्ट ने आजम खान को 27 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया है. मामले में मुख्य शिकायतकर्ता भाजपा नेता आकाश सक्सेना गुरुवार को कोर्ट पहुंचे थे.

कोर्ट में पेश नहीं हुए आजम खान.
सेना पर की थी अभद्र टिप्पणीसपा सांसद आजम खान अपने विवादित बयानों की वजह से कई मामलों में फंसे हुए हैं. अब तक आजम खान पर लगभग 80 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. उसके बावजूद आजम खान कोर्ट में कम ही मामलों में पेश हो रहे हैं. इस मामले में आजम खान ने सेना पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसको लेकर भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसका मामला एडीजी 6 कोर्ट में विचाराधीन है.

मामले में गुरुवार को तारीख थी, जिसमें कोर्ट ने आजम खान को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने के आदेश दिए थे, लेकिन आजम खान कोर्ट में पेश नहीं हुए. अब इस मामले की अगली तारीख कोर्ट ने 27 जनवरी नियत की है.

सरकारी वकील ने बताया
सरकारी वकील रामौतार सैनी के मुताबिक सेना पर अभद्र टिप्पड़ी के मामले पर गुरुवार को आजम खान को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन आजम खान पेश नहीं हुए. आजम खान के वकील ने आजम खान पर लगे आरोप पर आपत्ति दाखिल करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है.

अब इस मामले पर कोर्ट ने अगली तारीख 27 जनवरी मुकर्रर की है. वहीं सरकारी वकील के मुताबिक अगर आजम खान 27 जनवरी को भी कोर्ट में हाजिर नहीं होते हैं तो कोर्ट उनका वारंट जारी कर सकता है.

Last Updated : Jan 16, 2020, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details