रामपुर : सपा नेता आजम खान और उनके सहयोगी पूर्व सीओ आले हसन के खिलाफ किसानों ने जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया है. किसानों ने सपा नेता के खिलाफ उनकी जमीन हड़पने और उन्हें डराने धमकाने का आरोप लगाया है. किसानों की तहरीर पर अब तक 13 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. मामले में आजम खान की गिरफ्तारी भी हो सकती है. जिलाधिकारी ने इस मामले में आजम खान को भू माफिया घोषित कर दिया है.
भू माफिया आजम खान हो सकते हैं गिरफ्तार ! - आजम खान के खिलाफ एसआईटी जांच
सपा नेता और रामपुर से सांसद आजम खान मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं. किसानों की जमीन हड़पने के मामले में उनके खिलाफ 13 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. साथ ही जिलाधिकारी ने उन्हें भू माफिया घोषित कर दिया है. इस मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है.
जमीन हड़पने के मामले में गिरफ्तार हो सकते हैं आजम खान.
क्या है पूरा मामला
- सांसद आजम खान और पूर्व सीओ आले हसन पर किसानों की जमीन हड़पने और उन्हें धमकाने के संबंध में तहरीर दी गई थी.
- जिलाधिकारी के अनुसार राजस्व निरीक्षक की जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही साबित हुए हैं.
- इसके आधार पर अभी तक कुल 13 मुकदमे दर्ज किए गए हैं और अभी लगातार शिकायतें मिल रही हैं.
- सभी मुकदमे अलग-अलग किसानों की तहरीर पर दर्ज किए गए हैं.
- किसानों का आरोप है कि उनकी जमीन पर जबरन दीवार खड़ी कर जौहर यूनिवर्सिटी में मिला लिया गया है.
- जिलाधिकारी के निर्देश पर मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.
अलग-अलग किसानों से मिली तहरीर के आधार पर 13 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. किसानों को डरा धमकाकर जमीन हड़प ली गई है. इस संबंध में और भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जिनकी तस्दीक के बाद और मुकदमे दर्ज होंगे. जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया है जिसमें एक इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर शामिल हैं. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. जिन धाराओं में मुकदमे दर्ज हुए उनमें गिरफ्तारी का प्रावधान भी है.
-डॉ. अजयपाल शर्मा, एसपी