रामपुर: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान मंगलवार को रामपुर की स्थानीय एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होने पहुंचे थे. लेकिन जज के छुट्टी पर होने के चलते उन्हें कोर्ट से अगली तारीख मिल चुकी है. मीडिया से रूबरू होते हुए आजम खान ने कहा कि कुछ तो सरकारी लोगों पर भी मुकदमे होने चाहिए या सब हम पर ही होंगे. प्रवर्तन निदेशालय के सवाल पर आजम खान ने कहा ईडी, एबीसीडी जो भी बुलाएगा, हम जाएंगे.
वहीं, इस संबंध में सरकारी वकील कमल गुप्ता के मुताबिक मंगलवार को जनपद न्यायालय में आजम खान के डिस्चार्ज पर बहस होनी थी. लेकिन न्यायाधीश छुट्टी पर हैं. इस कारण मामले की सुनवाई नहीं हो पाई. जबकि सुनवाई के लिए आजम खान को अलग-अलग मामलों में तारीख निहित कर दी गई है.