उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: एसपी ने लोगों को दिया 'गुलाब का फूल'

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में शुक्रवार को एसपी ने अनोखा चेकिंग अभियान चलाया. एसपी ने व्यापार मंडल के साथ मिलकर लापरवाह लोगों को गुलाब का फूल देकर जागरूक किया.

By

Published : Nov 6, 2020, 3:36 PM IST

एसपी का अनोखा चेकिंग अभियान.
एसपी का अनोखा चेकिंग अभियान.

रामपुर: जिले में यातायात माह के तहत शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने व्यापार मंडल के साथ मिलकर एक चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान में न तो किसी का चालान हुआ और न ही किसी की गाड़ी सीज की गई. पुलिस अधीक्षक ने फूल और मास्क देकर लोगों को जागरूक किया. उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने साथ-साथ अपने परिवार के बारे में भी सोचें. हेलमेट और मास्क का इस्तेमाल कर सुरक्षित रहें.

जिले में इन दिनों यातायात माह चल रहा है. इस यातायात माह में जिला प्रशासन अलग-अलग तरीके से लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहा है. पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने शाहबाद गेट के मुख्य चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया और लोगों को गुलाब का फूल और मास्क देकर जागरूक किया. एसपी ने कहा कि लोग हेलमेट लगाएं और मास्क का इस्तेमाल करें, ताकि वे और उनका परिवार सुरक्षित रहे.

पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया कि जनता के सहयोग से जनता के लिए अभियान चलाया गया है. कोरोना में मास्क जरूरी है और यातायात नियमों का पालन करना भी जरूरी है. हेलमेट लगाने के लिए और कार की सीट बेल्ट लगाकर चलने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लोगों को समझाया गया कि थोड़ी सावधानी बरतकर वे अपने परिवारजनों को सुरक्षित रख सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details