उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भड़काऊ भाषण देने पर सपा समर्थक पर मुकदमा दर्ज - rampur public school

वायरल वीडियो में सपा समर्थक जिया उर रहमान प्रशासन को भाषण में धमकाते हुए दावा करता है कि अगर जिला प्रशासन ने किसी इमारत को हाथ लगाया तो अब यहां पर लाशें बिछेंगी और वह लाशें प्रशासन के लोगों की होंगी.

ETV BHARAT

By

Published : Mar 14, 2019, 3:18 PM IST

रामपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र के पान दरीबा में रामपुर पब्लिक स्कूल की दीवार तोड़ने की अफवाह पर सपा समर्थकों ने देर शाम मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया था, इस दौरान सपा समर्थक जिया उर रहमान ने लाउडस्पीकर पर बोलते हुए रामपुर में प्रशासन द्वारा इमारतें तोड़ने का जिक्र करते हुए प्रशासन को धमकी भरे अल्फ़ाज़ बोले थे.

देखें वीडियो


सपा नेता के भाषण का वीडियो वायरल हुआ और प्रशासन ने उसका संज्ञान लेते हुए उसके के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस के आला अधिकारियों ने इस संबंध में कार्रवाई की बात कही है. वायरल वीडियो में सपा समर्थक जिया उर रहमान प्रशासन को भाषण में धमकाते हुए दावा करता है कि अगर जिला प्रशासन ने किसी इमारत को हाथ लगाया तो अब यहां पर लाशें बिछेंगी और वह लाशें प्रशासन के लोगों की होंगी.

इस भाषण के वीडियो वायरल हो जाने पर पुलिस मीडिया सेल ने वीडियो के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया जिसके बाद भाषण देने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वायरल वीडियो 4 दिन पहले का है. इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया पुलिस के संज्ञान में जो वीडियो आया है और भाषण देने वाले के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details