रामपुर: जिले के कोतवाली टांडा क्षेत्र में मंगलवार को एक बेटे ने अपने पिता की तलवार से गर्दन रेतकर हत्या कर दी. शराब पीने को लेकर पिता-पुत्र के बीच विवाद हुआ था. इसी दौरान तैस में आए बेटे ने तलवार से हमला कर पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
जमीन बेचने को लेकर हुआ पिता-पुत्र में विवाद
कोतवाली टांडा क्षेत्र के लांबाखेड़ा गांव निवासी जयपाल सिंह नशे का आदी था. नशे की आदत में वो अपनी काफी जमीन बेच चुका था और बाकी बची जमीन भी बेचना चाहता था. इसी बात को लेकर जयपाल सिंह और उसके बेटे अर्जुन सिंह में हमेशा विवाद होता रहता था. बेटा पिता को शराब पीने से मना करता था, लेकिन वो अपनी हरकत से बाज नहीं आता था. इसी बात को लेकर पिता-पुत्र के मध्य विवाद होने लगा. गुस्साए बेटे अर्जुन सिंह ने पिता जयपाल सिंह की गर्दन पर पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले में मृतक के भाई ने एफआईआर दर्ज करायी गई है.