उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटे ने तलवार से गला रेतकर की शराबी पिता की हत्या - रामपुर में हत्या

उत्तर प्रदेश के रामपुर में पिता के जमीन बेचने से तंग आकर बेटे ने उसकी तलवार से गर्दन रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने बेटे को हिरासत में ले लिया है.

बेटे ने शराबी पिता की तलवार से गर्दन काट की हत्या
बेटे ने शराबी पिता की तलवार से गर्दन काट की हत्या

By

Published : May 12, 2021, 3:49 AM IST

रामपुर: जिले के कोतवाली टांडा क्षेत्र में मंगलवार को एक बेटे ने अपने पिता की तलवार से गर्दन रेतकर हत्या कर दी. शराब पीने को लेकर पिता-पुत्र के बीच विवाद हुआ था. इसी दौरान तैस में आए बेटे ने तलवार से हमला कर पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

जमीन बेचने को लेकर हुआ पिता-पुत्र में विवाद
कोतवाली टांडा क्षेत्र के लांबाखेड़ा गांव निवासी जयपाल सिंह नशे का आदी था. नशे की आदत में वो अपनी काफी जमीन बेच चुका था और बाकी बची जमीन भी बेचना चाहता था. इसी बात को लेकर जयपाल सिंह और उसके बेटे अर्जुन सिंह में हमेशा विवाद होता रहता था. बेटा पिता को शराब पीने से मना करता था, लेकिन वो अपनी हरकत से बाज नहीं आता था. इसी बात को लेकर पिता-पुत्र के मध्य विवाद होने लगा. गुस्साए बेटे अर्जुन सिंह ने पिता जयपाल सिंह की गर्दन पर पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले में मृतक के भाई ने एफआईआर दर्ज करायी गई है.

इसे भी पढ़ा-तंत्र-मंत्र के चक्कर में सिर काट कर जमीन में दफनाया, बरामद

अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया मृतक के भाई राम अवतार ने थाना टांडा पर हत्या की लिखित सूचना दी थी. सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मृतक के पुत्र हत्यारोपी अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details