रामपुर:सामाजिक कार्यकर्ता फैसल लाला ने सीतापुर जेल में बंद सपा सांसद आजम खान को लेकर अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी को एक पत्र लिखकर शिकायत की है, जिसमें उन्होंने आजम खान को सीतापुर जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट जैसे फाइव स्टार होटल का खाना मिलने, मोबाइल की सहूलियत और जेल नियमों को ताक पर रखकर दिन रात लोगों से मुलाकात कराए जाने का आरोप लगाया है. फैसल लाला की शिकायत पर शिकायती पत्र की जांच पुलिस महानिदेशक और महा निरीक्षक कारागार प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ को सौंपी गई है.
अब उनके समक्ष फैसल लाला को पेश होकर बयान दर्ज कराने के लिए 20 अगस्त 2020 को दोपहर 12 बजे संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान परिसर लखनऊ स्थित नवीन कारागार मुख्यालय भवन तृतीय तल पर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है. फिलहाल फैसल लाला ने बयान दर्ज कराने जाने से पूर्व जाते समय रास्ते में अपने ऊपर हमले की आशंका जताई है, जिसके लिए उन्होंने आजम खान को टारगेट करते हुए सपा पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
आजम खान के राजनीतिक विरोधी और सोशल एक्टिविस्ट फैसल लाला ने सीतापुर जेल में आजम खान एंड फैमिली को वीआईपी ट्रीटमेंट मिलने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि जब आजम खान ने रामपुर जेल में सरेंडर किया था, उसके बाद उनको रामपुर की जेल में रखा गया था. उन्होंने कहा कि आजम को जब रामपुर की जेल में रखा गया, तो हमने तमाम न्यूज़ चैनल के ऊपर देखा की पुलिस वाले आजम खान को सैल्यूट कर रहे थे. जेल के गेट पर ऐसा लग रहा था, जैसे आजम खान जेल में बंदी के तौर पर नहीं, बल्कि एक मंत्री की हैसियत से जेल के अंदर दाखिल हो रहे हों. उसके बाद अगले ही दिन आजम खान को सीतापुर जेल के अंदर ट्रांसफर किया गया.